Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में किसकी वजह से नहीं लौट पा रहीं 'दया भाभी', प्रोड्यूसर ने कर दिया खुलासा

प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में जेठालाल की नई दुकान का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने दया भाभी को लेकर बात की और दावा किया कि उनके भाई सुंदरलाल की वजह से वे नहीं लौट पा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया भाभी (दिशा वाकाणी) के न लौटने के लिए प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनके भाई सुंदरलाल (मयूर वाकाणी)  को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, यह सब मजाकिया अंदाज़ में हुआ। दरअसल, हाल ही में शो में जेठालाल के नया गड़ा इलेक्ट्रॉनिक का लोकार्पण हुआ है। इस मौके शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi), अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और मयूर वाकाणी (Mayur Vakani) ने मीडिया से बात की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई मजेदार बातचीत

Latest Videos

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब असित मोदी ने मयूर वाकाणी को दिलीप जोशी और अन्य लोगों को दिशा वाकाणी की वापसी को लेकर बेवकूफ बनाने का दोषी ठहराया तो जवाब में मयूर ने कहा, "माय डियर असित सर। मां जब तक परमिशन नहीं देगी, मेरी बहना नहीं आएगी।"

असित मोदी ने आगे कहा कि मयूर सिर्फ दिलीप जोशी और उनके फैन्स को ही नहीं, बल्कि उनके साथ भी यही रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं दयाबेन की वापसी के बारे में जवाब देते-देते तंग आ चुका हूं।" इस पर मयूर ने कहा, "आपको एक बार फिर घर आना होगा, माता जी से मिलना होगा। मां को मिलोगे।" असित ने बीच में बात काटते हुए सवाल पूछा कि क्या वे जानते हैं कि गड़ा परिवार का क्या हाल है? इतना ही नहीं असित मोदी ने यहां तक कह दिया कि जब तुम शादी करोगे तो तुम्हे पता चलेगा कि यह कितना मुश्किल होता है। जवाब में मयूर ने कहा, "मैं समझता हूं। मैं जानता हूं कि माय डियर जीजाजी की हालत जानता हूं, उन्हें परेशान होते देख सकता हूं।"

मयूर बोले- चिंता मत करो, मैं बात करता हूं

असित मोदी ने जब मयूर वाकाणी से दयाबेन की वापसी कराने की गुजारिश की तो उन्होंने कहा, "मैं बात करता हूं। आप चिंता मत करो। मैं आपकी हालत समझ सकता हूं।" इसके बाद असित मोदी ने मजेदार अंदाज में सभी को अहमदाबाद जाने और दिशा वाकाणी (Disha Vakani) को शो पर लौटने की गुजारिश करने को कहा।

नई दया भाभी के लिए चल रहे ऑडिशन

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया भाभी का किरदार पिछले पांच साल से गायब चल रहा है। कई बार ऐसी ख़बरें आ चुकी हैं कि जल्दी ही प्रोड्यूसर्स इस किरदार की शो पर वापसी कराने वाले हैं। लेकिन हर बार यह सिर्फ खबर तक ही सीमित रह गया। पिछले दिनों असित मोदी ने यह स्पष्ट किया था कि दिशा वाकाणी अब कभी शो पर नहीं लौटेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि नई दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं।

और पढ़ें...

शादीशुदा गोविंदा ने इस एक्ट्रेस के साथ खेला था 'गंदा खेल', अब खुद जताते हैं इस बात पर अफ़सोस

ब्रेकअप के बाद पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ दिखीं सारा अली खान, लोग बोले- फ्लॉप हो रहा था तो दूर भाग गई थी

जान्हवी कपूर का इतना बोल्ड अवतार देख लोगों ने उड़ाया मजाक, कुछ ने तो मिया खलीफा तक से कर डाली तुलना

राखी सावंत ने दिखाई अपने बेडरूम से बाथरूम तक की झलक, देखें उनके दुबई वाले घर की INSIDE PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi