Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर पहली बार बोले 'जेठालाल', जानिए क्या कहा?

Published : Jun 18, 2022, 09:33 AM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 05:34 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने  पर पहली बार बोले 'जेठालाल', जानिए क्या कहा?

सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल (दिलीप जोशी) और तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा) की दोस्ती की खूब मिसाल दी जाती है। जब भी जेठालाल किसी मुसीबत में होते थे तो तारक मेहता उन्हें बाहर निकाल लेते थे। अब दिलीप जोशी ने शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते एक महीने से लगातार यह चर्चा बनी हुई है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से इसके मुख्य किरदार 'तारक मेहता' यानी शैलेश लोढ़ा (Shailesh Jodha) ने शो छोड़ दिया है। अब इसे लेकर पहली बार उनके खास दोस्त जेठालाल (Jethalal) का रोल करने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का  रिएक्शन सामने आया है। उनकी मानें तो शैलेश लोढ़ा शो पर वापसी भी कर सकते हैं।

दिलीप जोशी बोले- परिवर्तन जरूरी है

दिलीप जोशी ने हालिया मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कहा, "जैसा कि मैंने कहा परिवर्तन ज़रूरी है। जब आप शो छोड़ते हैं तो थोड़ी दिक्कत तो होती है। जाहिरतौर पर आपके को-स्टार्स के साथ एक लय सेट हो जाती है। लेकिन कुछ नहीं कह सकते। शैलेश भाई आभी सकते हैं वापस।"

'तारक मेहता..' के सफ़र पर भी की बात 

इस दौरान दिलीप जोशी ने 14 साल से चल रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सफ़र के बारे में भी बात की। वे कहते हैं, "मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम सब पर भगवान की बड़ी कृपा है। खासकर असित (मोदी) भाई पर। उन्होंने सालों पहले दिग्गज हास्य कलाकार तारक भाई मेहता के पत्रों के आधार पर शो बनाने का सोचा। उन्होंने 40 सालों तक इसे लिखा और असित भाई ने उनके लेखन पर शो बनाने का फैसला लिया और हमें इसमें काम करने का मौका दिया। भगवान की कृपा से लोगों ने हमें प्यार दिया और अब भी हमारा शो देख रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शो और फ़िल्में आते हैं-चले जाते हैं। लेकिन हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हमने एक ऐसे सिटकॉम का रिकॉर्ड बनाया, जो 14 साल से लगातार चल रहा है। ऐसा सिर्फ भगवान की कृपा से ही हुआ है।"

हाल ही में हुआ जेठालाल की नई दुकान का अनावरण

दिलीप जोशी, असित मोदी और बाकी स्टारकास्ट ने शुक्रवार को जेठालाल की नए गड़ा इलेक्ट्रॉनिक का अनावरण किया। इस दौरान पूरी टीम को मस्ती के मूड में देखा गया। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस मौके पर दिशा वाकाणी के शो में न लौटने के लिए मजाकिया अंदाज में उनके भाई मयूर को जिम्मेदार ठहराया, जिस पर मयूर ने भी उनकी खूब टांग खिंचाई की। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

वरुण धवन के पापा डेविड धवन को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, एक्टर ने बताया अब कैसी है उनकी हालत?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में किसकी वजह से नहीं लौट पा रहीं 'दया भाभी', प्रोड्यूसर ने कर दिया खुलासा

शादीशुदा गोविंदा ने इस एक्ट्रेस के साथ खेला था 'गंदा खेल', अब खुद जताते हैं इस बात पर अफ़सोस

ब्रेकअप के बाद पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ दिखीं सारा अली खान, लोग बोले- फ्लॉप हो रहा था तो दूर भाग गई थी

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज