
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते एक महीने से लगातार यह चर्चा बनी हुई है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से इसके मुख्य किरदार 'तारक मेहता' यानी शैलेश लोढ़ा (Shailesh Jodha) ने शो छोड़ दिया है। अब इसे लेकर पहली बार उनके खास दोस्त जेठालाल (Jethalal) का रोल करने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का रिएक्शन सामने आया है। उनकी मानें तो शैलेश लोढ़ा शो पर वापसी भी कर सकते हैं।
दिलीप जोशी बोले- परिवर्तन जरूरी है
दिलीप जोशी ने हालिया मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कहा, "जैसा कि मैंने कहा परिवर्तन ज़रूरी है। जब आप शो छोड़ते हैं तो थोड़ी दिक्कत तो होती है। जाहिरतौर पर आपके को-स्टार्स के साथ एक लय सेट हो जाती है। लेकिन कुछ नहीं कह सकते। शैलेश भाई आभी सकते हैं वापस।"
'तारक मेहता..' के सफ़र पर भी की बात
इस दौरान दिलीप जोशी ने 14 साल से चल रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सफ़र के बारे में भी बात की। वे कहते हैं, "मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम सब पर भगवान की बड़ी कृपा है। खासकर असित (मोदी) भाई पर। उन्होंने सालों पहले दिग्गज हास्य कलाकार तारक भाई मेहता के पत्रों के आधार पर शो बनाने का सोचा। उन्होंने 40 सालों तक इसे लिखा और असित भाई ने उनके लेखन पर शो बनाने का फैसला लिया और हमें इसमें काम करने का मौका दिया। भगवान की कृपा से लोगों ने हमें प्यार दिया और अब भी हमारा शो देख रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शो और फ़िल्में आते हैं-चले जाते हैं। लेकिन हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हमने एक ऐसे सिटकॉम का रिकॉर्ड बनाया, जो 14 साल से लगातार चल रहा है। ऐसा सिर्फ भगवान की कृपा से ही हुआ है।"
हाल ही में हुआ जेठालाल की नई दुकान का अनावरण
दिलीप जोशी, असित मोदी और बाकी स्टारकास्ट ने शुक्रवार को जेठालाल की नए गड़ा इलेक्ट्रॉनिक का अनावरण किया। इस दौरान पूरी टीम को मस्ती के मूड में देखा गया। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस मौके पर दिशा वाकाणी के शो में न लौटने के लिए मजाकिया अंदाज में उनके भाई मयूर को जिम्मेदार ठहराया, जिस पर मयूर ने भी उनकी खूब टांग खिंचाई की। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें...
वरुण धवन के पापा डेविड धवन को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, एक्टर ने बताया अब कैसी है उनकी हालत?
शादीशुदा गोविंदा ने इस एक्ट्रेस के साथ खेला था 'गंदा खेल', अब खुद जताते हैं इस बात पर अफ़सोस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।