9 दिन के उपवास खत्म होने के बाद 'तारक मेहता..' के जेठालाल ने प्लेट भरकर खाई जबेली और फाफड़ा

मां दुर्गा की आराधना में कई लोग नौ दिन का उपवास करते है। आमजनों की तरह ही ऐसे कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो 9 दिन तक व्रत रखते हैं। इन्हीं में से एक है टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा  के जेठालाल (jethalal) यानी दिलीप जोशी (dilip joshi)। जेठालाल ने पूरे 9 दिन मां की आराधना की और व्रत भी रखा। उपवास खत्म होने के उन्होंने दशहरा पर अपना व्रत तोड़ा और ब्रेकफास्ट में अपनी पसंदीदा चीज यानी प्लेटभर कर जलेबी और फाफड़ा खाया। उन्होंने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। 

मुंबई. नवरात्रि (navratri) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया। मां दुर्गा की आराधना में कई लोग नौ दिन का उपवास करते है। आमजनों की तरह ही ऐसे कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो 9 दिन तक व्रत रखते हैं। इन्हीं में से एक है टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) के जेठालाल (jethalal) यानी दिलीप जोशी (dilip joshi)। जेठालाल ने पूरे 9 दिन मां की आराधना की और व्रत भी रखा। उपवास खत्म होने के उन्होंने दशहरा पर अपना व्रत तोड़ा और ब्रेकफास्ट में अपनी पसंदीदा चीज यानी प्लेटभर कर जलेबी और फाफड़ा खाया। उन्होंने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। 


दिलीप ने अपने ब्रंच की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- नौ दिनों के उपवास के बाद जलेबी-फाफड़ा खाने का आनंद अद्वितीय है...! वैसे आपको बता दें कि रील लाइफ में उनके किरदार जेठालाल को रोजाना जलेबी फाफड़ा खाने का शौक है। जेठालाल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फेमस किरदारों में एक हैं। दिलीप को इस शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और हाल ही में उन्होंने शो के साथ 10 साल पूरे किए हैं। 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah to see upheaval between Jethalal and his  father Champaklal | Entertainment News,The Indian Express


वैसे, दिलीप तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ घर-घर में काफी फेमस हो चुके हैं। हालांकि, इससे पहले वो कई शोज में काम कर चुके हैं। उन्होंने कभी ये कभी वो, ये दुनिया है रंगीन, वाह! वाह!, क्या बात है, कभी खुशी कभी धूम जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है। सिर्फ टीवी शोज में ही नहीं बल्कि दिलीप कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में पीने के पानी की नो टेंशन, सिर्फ ₹1 होगा खर्च #Shorts #mahakumbh2025
वेस्ट से वंडर: Mahakumbh नगरी में 400 टन कबाड़ से बना शिवालय पार्क, दिखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts