'तारक मेहता...' के 'नट्टू काका' को आनन- फानन में करना पड़ा अस्पताल में भर्ती, जल्दी ही होगी सर्जरी

Published : Sep 06, 2020, 11:03 AM IST
'तारक मेहता...' के 'नट्टू काका' को आनन- फानन में करना पड़ा अस्पताल में भर्ती, जल्दी ही होगी सर्जरी

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो घनश्याम नायक के गले की गलैंड्स में परेशानी आ गई है, जिसकी सर्जरी सोमवार को होगी। प्रोडक्शन हाउस के करीबी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके गले में गांठ डिटेक्ट हुई थी। डॉक्टर ने जिसके लिए सर्जरी बोली है। वह जल्द ठीक होकर वापस आएंगे। नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं। नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे। 

मुंबई. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो उनके गले में परेशानी होने के कारण सर्जरी होगी। कुछ समय से घनश्याम शो में भी नजर नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन के बाद उन्होंने अभी शूटिंग शुरू नहीं की है। 


होगी सर्जरी
रिपोर्ट्स की मानें तो घनश्याम नायक के गले की गलैंड्स में परेशानी आ गई है, जिसकी सर्जरी सोमवार को होगी। प्रोडक्शन हाउस के करीबी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके गले में गांठ डिटेक्ट हुई थी। डॉक्टर ने जिसके लिए सर्जरी बोली है। वह जल्द ठीक होकर वापस आएंगे।


दिलचस्प किरदार
नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं। नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे। 


10 साल से जुड़े हैं शो से
आपको बता दें कि घनश्याम को शो में 10 साल से ज्यादा हो गए है। उनकी मदद के लिए प्रोडक्शन हाउस समाने आया है। वह जल्द ही ठीक होकर सेट पर वापस लौटेंगे। 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी