तारक मेहता... के नट्टू काका अभी हफ्तेभर तक रहेंगे आईसीयू में, जानें किस बीमारी से जूझ रहा है एक्टर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के में नट्टू काका का किरदार निभा रहे घनश्याम नायक पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे है। इसी वजह से 2 दिन पहले उनको अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अब उनकी बीमारी का पता चल गया है कि आखिर उनको क्यों अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक मलाड स्थित सूचक अस्पताल में भर्ती घनश्याम के गले में एक गांठ का पता चला है। इसकी वजह से वे काफी असहज मससूस कर रहे थे। 7 अगस्त को उनकी सर्जरी हुई है। अभी उनको करीब एक सप्ताह तक आईसीयू में ही रखा जाएगा। 

मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के में नट्टू काका का किरदार निभा रहे घनश्याम नायक पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे है। इसी वजह से 2 दिन पहले उनको अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अब उनकी बीमारी का पता चल गया है कि आखिर उनको क्यों अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक मलाड स्थित सूचक अस्पताल में भर्ती घनश्याम के गले में एक गांठ का पता चला है। इसकी वजह से वे काफी असहज मससूस कर रहे थे। 7 अगस्त को उनकी सर्जरी हुई है। अभी उनको करीब एक सप्ताह तक आईसीयू में ही रखा जाएगा। 


दिलचस्प किरदार
नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं। नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे। घनश्याम को शो में 10 साल से ज्यादा हो गए है। उनकी मदद के लिए प्रोडक्शन हाउस समाने आया है। वह जल्द ही ठीक होकर सेट पर वापस लौटेंगे।

Latest Videos

Nattu Kaka Of 'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' Hospitalized - 'तारक मेहता  का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका अस्पताल में भर्ती: इस बीमारी से है परेशान,  जल्द होगी सर्जरी | Patrika ...
सालों से कर रहे फिल्में और सीरियल
टीवी और बॉलीवुड एक्टर घनश्याम कई सालों से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा नाम तारक मेहता से मिला। कम ही लोग जानते हैं कि धनश्याम ने महज 7 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। वो नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मासूम में नजर आए थे। शुरुआत में इंडस्ट्री में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। इसीलिए उन्होंने वो दौर भी देखा है जब उनको महज 3 रुपए के लिए 24 घंटे काम करना पड़ता था। वे अब तक 300 से ज्यादा फिल्में, 250 थिएटर शोज और 100 से ज्यादा टीवी सीरियल कर चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन