खुशखबरी: हंसने के लिए हो जाएं तैयार, 115 दिनों बाद शुरू हुई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग

Published : Jul 10, 2020, 07:09 PM IST
खुशखबरी: हंसने के लिए हो जाएं तैयार, 115 दिनों बाद शुरू हुई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग

सार

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए खुशखबरी है। कोरोना लॉकडाउन में 115 दिनों के बाद शो की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है। शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं। 

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए खुशखबरी है। कोरोना लॉकडाउन में 115 दिनों के बाद शो की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है। शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं। मालव ने लिखा, रोल...रॉलिंग...एक्शन। शूटिंग फाइनली शुरू हो गई है। काम शुरू करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। दोबारा हंसने के लिए तैयार हो जाइए।   

 

मालव की इस पोस्ट पर उनकी वाइफ प्रिया ने कमेंट करते हुए लिखा- लव यू मालव...आपके लिए बेहद खुश हूं। प्लीज अपना ध्यान रखिए। आपको मिस कर रही हूं। बता दें कि प्रिया शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभा चुकी हैं। नवंबर, 2019 में ही प्रिया मां बनी हैं।

बता दें कि शो के सेट पर ही प्रिया और मालव की एक दूसरे से दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने 19 नवबंर 2011 में शादी की थी। कुछ दिनों पहले प्रिया और उनके पति मालव वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचे थे।

सब टीवी के पॉपलुर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत 28 जुलाई 2008 से हुई थी। अब तक सीरियल के 2958 एपिसोड पूरे हो चुके हैं, बावजूद इसके अब भी इसकी पॉपुलैरिटी बरकरार है। पिछले 12 सालों से लगातार चल रहे इस सीरियल की शूटिंग जब से बंद हुई थी, फैंस शो को काफी मिस कर रहे थे। जब शो की शूटिंग बंद हुई थी तब इसमें कोरोना वायरस का प्लॉट दिखाया जा रहा था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?