एकता कपूर के सामने कपिल शर्मा ने खोल दी अर्चना की पोल

सार

कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू से डरती हैं।

मुंबई. अर्चना पूरन सिंह की पर्सनॉलिटी को देखकर क्या यह लग सकता है कि वे किसी से डरती होंगी?  टीवी क्वीन एकता कपूर भाई तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत के साथ 'द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंची थीं। इस दौरान कपिल ने अर्चना के बारे में खुलासा किया कि वे नवजोत सिंह सिद्धू से डरती हैं। हालांकि, यह कोई गंभीर बात नहीं है। दरअसल, कपिल मजाक कर रहे थे। उन्होंने कहा, अर्चना को डर लगता है कि कहीं सिद्धू वापस शो में न लौट आएं। 

एकता-तुषार ने शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ बातचीत में अपने रिश्ते की कई खट्टी-मीठी बातें शेयर कीं। इस दौरान अर्चना भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
 
हुआ कुछ यूं था 

Latest Videos


कपिल शर्मा ने अर्चना का मजाक बनाते हुए कहा कि वह भूत से नहीं डरती हैं। अर्चना सिर्फ एक व्यक्ति से डरती हैं और प्रार्थना करती हैं कि वह वापस नहीं लौटें। कपिल का इशारा सिद्धू की ओर था।गौरतलब  है कि अर्चना ने इस शो में सिद्धू को रिप्लेस किया था। 


अर्चना ने बताया कि एकता को हवाई जहाज में सफर करने में डर लगता है। एकबार वह एकता के साथ फ्लाइट में सफर कर रही थीं, तब एकता ने पूरी फ्लाइट के दौरान उनका हाथ कसकर पकड़कर रखा था। तुषार कपूर ने भी अर्चना की बात का समर्थन किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts