The Kapil Sharma Show : राजू श्रीवास्तव का हास्य श्रद्धांजलि देने जुटेगी कॉमेडियन फैमिली, अर्चना हुई इमोशनल

इस एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह, गजोधर भैया को श्रद्धांजलि देंगी और उनसे आखिरी मुलाकात को भी याद करेंगी। इस  बारे में अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि  "जब मुझे बताया गया कि ये सभी फेमस कॉमेडियन हमारे शो में आएंगे, तो मेरे दिमाग में जो पहला नाम आया, वह  राजू श्रीवास्तव का था। 

Rupesh Sahu | / Updated: Oct 08 2022, 08:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क : द कपिल शर्मा शो ( The Kapil Sharma Show ) की टीम शो में दिवंगत राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देगी। 41 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद कॉमेडियन का 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। राजू को याद करने के लिए पॉप्युलर इंडियन कॉमेडियन एक छत के नीचे जुटेंगे। एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान अर्चना पूरन सिंह राजू श्रीवास्तव को लेकर बहुत भावुक हो गईं। 


अर्चना ने राजू श्रीवास्तव के साथ याद की आखिरी मुलाकात 
इस एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह, गजोधर भैया को श्रद्धांजलि देंगी और उनसे आखिरी मुलाकात को भी याद करेंगी। इस  बारे में अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि  "जब मुझे बताया गया कि ये सभी फेमस कॉमेडियन हमारे शो में आएंगे, तो मेरे दिमाग में जो पहला नाम आया, वह था राजू, लेकिन  अचानक  मुझे एहसास हुआ कि यह उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम होगा । उन्होंने कहा कि मैं पर्सनली  राजू को अपने हद्य से श्रद्धांजलि देना चाहती थी। मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं और महसूस किया है कि वह बहुत अच्छे एक्टर थे,  लेकिन फिर वह अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी के साथ और अधिक पॉप्युलर हो गए। हालांकि  हमने उन्हें बहुत जल्दी खो दिया।"

Latest Videos

हंसते- हंसाते जाना चाहते थे दुनिया से
उन्होंने आगे कहा, "अस्पताल में एडमिट होने से ठीक एक हफ्ते पहले, वह इंडियाज लाफ्टर चैंपियन ( Indias Laughter Champion) के सेट पर आए और सरपंच की कुर्सी पर कब्जा कर लिया,  इसी स्टूडियो में मंच पर खड़े होकर उन्होंने कहा कि मैं जीना चाहती हूं। मुझे इस मंच पर आकर खुशी मिलती है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं कॉमेडी के लिए बना हूं और अगर मुझे यह दुनिया छोड़नी है तो मैं अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते हुए इस दुनिया से जाना  चाहूंगा। इसलिए मुझे खुशी है कि हम उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं, उन्हें आंसुओं से नहीं बल्कि हंसी के साथ श्रद्धांजलि  दी जाएगी ।

राजू श्रीवास्तव का करियर
राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी लेकिन शुरुआत में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। उन्होंने अनिल कपूर की तेज़ाब और शाहरुख़ ख़ान की बाजीगर जैसी फ़िल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएँ निभाईं। राजू को आखिरकार अपना पहला ब्रेक तब मिला जब वह 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित एक कॉमेडी शो टी टाइम मनोरंजन में दिखाई दिए। हालांकि, यह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (TGILC) था जिसने उन्हें असली पहचान दिलाई। 

 

और पढ़ें...

65 साल के अनिल कपूर का पत्नी के साथ यह अंदाज़ देखा तो बेटियों से लेकर दामादों तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की धमकी, कहा- दिवाली से पहले घर में घुसकर मार देंगे

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, 'KGF 2', 'RRR' टॉप 10 में भी नहीं, आमिर की फिल्में भी गायब

कमल हासन का विवादित बयान- चोलों के समय हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं था, यह अंग्रेजों का गढ़ा शब्द

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'