कपिल शर्मा शो के गोविंदा स्पेशल एपिसोड से अचानक गायब हुए कृष्णा, ये है वजह

Published : Oct 17, 2019, 01:08 PM IST
कपिल शर्मा शो के गोविंदा स्पेशल एपिसोड से अचानक गायब हुए कृष्णा, ये है वजह

सार

कृष्णा ने इंटरव्यू में गोविंदा से हुए झगड़े को लेकर कहा कि चीची मामा और उन्होंने 6 महीने पहले ही पैचअप कर लिया था। वो कई बार गोविंदा से मिलने उनके घर गए हैं।

मुंबई. कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक अक्सर अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाते नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता और बेटी नर्मदा के साथ मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान सभी कलाकारों ने बारी-बारी से आकर एंटरटेन किया लेकिन कृष्णा अभिषेक शो से गायब नजर आए। 

क्यों शो से गायब हुए कृष्णा ?

कृष्णा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा शो से गायब होने को लेकर बात की। कॉमेडियन ने बताया कि टीम ने उनसे कहा था कि सुनीता (कृष्णा अभिषेक की मामी) नहीं चाहती थीं कि कृष्णा उनके सेगमेंट का हिस्सा बनें। इसलिए उनकी एंट्री से पहले ही अपना एक्ट खत्म कर दिया। ये पल उनके लिए बेहद ही दुखद और शॉकिंग था, क्योंकि उनका कैरेक्टर सपना शो में बहुत मायने रखता है। हालांकि, उन्होंने इन सब बातों को नजरअंदाज किया और कोई हंगामा खड़ा नहीं किया। कृष्णा का कहना था कि ये नर्मदा का बड़ा दिन था। वे सभी नर्मदा के एलबम को प्रमोट करने आए थे। कॉमेडियन आगे कहते हैं कि अगर वो बड़ा भाई होने के नाते अपनी छोटी बहन के लिए ये कर सकते हैं तो अपने बड़ों से भी वैसा ही उम्मीद कर सकते हैं। ये बहुत दुखद है अगर उस बीच ऐसा कुछ होता है। चीची, मामा नहीं चाहते कि वो लड़े और पब्लिक में अपने मुद्दे लाए। 

गोविंदा से हो चुका है पैचअप

कृष्णा ने इंटरव्यू में गोविंदा से हुए झगड़े को लेकर कहा कि चीची मामा और उन्होंने 6 महीने पहले ही पैचअप कर लिया था। वो कई बार गोविंदा से मिलने उनके घर गए हैं। वे एक-दूसरे से कंनेक्टेड हैं। 20 दिन पहले ही वे दबई में अपने मामा से मिले थे और एक्टर ने सुनीता से रिश्ते सुधारने के लिए कहा था। कॉमेडियन कहते हैं कि वो अपनी मेहनत के कारण बने हैं। मामा ने उनकी मदद की है लेकिन जब वो यंग थे और उन्होंने काम के लिए कभी उनसे मदद नहीं मांगी।

पत्नी कश्मीरा से नाराज हैं मामी सुनीता

कृष्णा का मानना है कि सुनीता अभी भी पत्नी कश्मीरा शाह के ट्वीट को लेकर गुस्सा हैं। उन्होंने  कहा, 'समय के साथ बार बार मैंने उन्हें ये समझाने की कोशिश की है कि वो ट्वीट कश्मीरा ने मेरी बहन आरती सिंह के लिए लिखा था। काश, हम अपने मुद्दे एक बार में सारे खत्म कर लेते।' दरअसल, कश्मीरा ने एक ट्वीट में लिखा था कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इसके बाद सुनीता ने उनके इस ट्वीट पर नाराजगी जताई थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!