यादाश्त खो चुके कपिल शर्मा ने नहीं पहचाना 'पत्नी' को, फिर जो हुआ आप भी देखें Video में

Published : Aug 25, 2022, 02:14 PM IST
यादाश्त खो चुके कपिल शर्मा ने नहीं पहचाना 'पत्नी' को, फिर जो हुआ आप भी देखें Video में

सार

कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे है और शो शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे है। बता दें कि शो 10 सितंबर  से सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा का (Kapil Sharma) की यादाश्त चली गई है और वह अस्पताल में भर्ती है। होश आने के बाद बारी-बारी से वह अपने परिवारवालों को पहचानने की कोशिश करते है लेकिन पत्नी को नहीं पाते है और कहते है कौन है ये बहनजी। इसके बाद घरवाले बताते है कि यह उनकी बीवी है। लेकिन वह पत्नी को गले लगाने की बजाए दौड़कर किसी ओर लड़की को गले लगा लेते है। फिर जो होता है वह देखकर सभी दंग रह जाते है। दरअसल, यह सब रियल नहीं बल्कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। शो का नया प्रोमो कुछ मिनट पहले सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने प्रोमो शेयर कर लिखा- लेकर लाफ्टर के नए रीजन, कपिल शर्मा ला रहा है कॉमेडी का नया सीजन। बता दें कि  शो 10 सितंबर से शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। 


इन नए कलाकारों की हुई कपिल शर्मा के शो में एंट्री
ऐसा की पहले भी बताया गया था कि द कपिल शर्मा शो में इस बार पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री होगी। सामने आए नए प्रोमो में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदर प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह के साथ कुछ नए चेहरे जैसे सृष्टि रोडे, इश्तियाक, सिद्धार्थ सागर, मस्की श्रीकांत, गौरव दुबे भी नजर आ रहे है। बता दें कि शो में इस बार कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आएंगे। दरअसल, उन्होंने शो छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने ज्यादा फीस की डिमांड की, जो मेकर्स को मंजूर नहीं था। कृष्णा शो के एंग्रीमेंट से खुश नहीं थे। बता दें कि वे काफी समय से इस शो से जुड़े। वहीं, भारती सिंह भी इस बार के शो में नजर नहीं आएंगी। उनके पास दूसरे प्रोजेक्ट और साथ ही अब वे अपने बेटे को भी वक्त देना चाहती है।


जून में बंद हो गया था कपिल शर्मा का शो
आपको बता दें कि इसी साल जून में कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो बंद हो गया था। दरअसल, कपिल अपनी टीम के साथ कनाडा टूर पर गए थे, जहां उन्होंने कई शोज किए थे। शो जब बंद हुआ था तो कहा गया था कि यह दोबारा नहीं लौटेगा और इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन  हाल ही में खबर आई थी शो दोबारा टीवी पर वापसी कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें
तलाकशुदा अरबाज-मलाइका को साथ देख लोगों को आई इनके बेटे पर दया, बोले- कैसी हो गई बेचारे की जिंदगी

Hit की गारंटी नहीं सलमान खान, 8 हीरोइनों का 'दबंग' संग डेब्यू रहा Flop, 2 हुई इंडस्ट्री से अचानक गायब

जाह्नवी कपूर ने निक्कर में फ्लॉन्ट की सेक्सी टांगे, मलाइका अरोड़ा ने जिम लुक में ढाया कहर, PHOTOS

ऑटो की सीट पर लेट श्वेता तिवारी की बेटी ने दिया सेक्सी पोज, पलक की अदाएं देख लोगों ने जताई ये इच्छा

आसान नहीं थी दीया मिर्जा की डिलीवरी, जानपर बन आई थी बेटे के, 3 सर्जरी के बाद बच पाई लाडले की जिंदगी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

12 Crore की Rolls-Royce खरीदकर भी खुश नहीं थे Badshah? रैपर ने खुद बताया सच!
The 50 के 50 धुरंधर कंटेस्टेंट्स कौन? 110 कैमरों की निगरानी में होगा भयानक खेल