इस दिन शुरू होगी द कपिल शर्मा शो की शूटिंग, सोनू सूद हो सकते हैं पहले गेस्ट, इस शख्स से किए ये खुलासे भी

Published : Jun 17, 2020, 05:26 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:23 AM IST
इस दिन शुरू होगी द कपिल शर्मा शो की शूटिंग, सोनू सूद हो सकते हैं पहले गेस्ट, इस शख्स से किए ये खुलासे भी

सार

देश में लॉकडाउन में ढील दी गई है। हालांकि, आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म सिटी में 20 जून से शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है इजाजत के बाद फिल्म सिटी में शूट होने वाले 'द कपिल शर्मा' शो की शूटिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अर्चना पूरन सिंह ने बताया है कि फिल्म प्रमोट करने वाले कलाकारों के अलावा इस बार शो में कोरोना वॉरियर्स भी नजर आने वाले हैं। अब खबर है कि सोनू सूद शो के पहले गेस्ट बनकर आएंगे।

मुंबई. कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में कई लोग इस वायरस की चपेट में है। हजारों लोग रोज मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर देखने को मिल रहा है। यहां भी रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, इस बीमारी से कई लोग ठीक भी हो चुके हैं। देश में लॉकडाउन में ढील दी गई है। हालांकि, आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म सिटी में 20 जून से शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है।


कपिल शर्मा ने शुरू की तैयारियां
महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई इजाजत के बाद फिल्म सिटी में शूट होने वाले 'द कपिल शर्मा' शो की शूटिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अर्चना पूरन सिंह ने बताया है कि फिल्म प्रमोट करने वाले कलाकारों के अलावा इस बार शो में कोरोना वॉरियर्स भी नजर आने वाले हैं। अब खबर है कि सोनू सूद शो के पहले गेस्ट बनकर आएंगे।


इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
रिरोर्ट्स की मानें तो 24 जून से कपिल शो की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। शो में कोरोना वॉरियर्स को बुलाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार प्रवासी मजदूरों को घर भेजने वाले सोनू पहले मेहमान बनकर आएंगे। महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सेट पर फिलहाल महज 33 फीसदी क्रू के साथ ही शूटिंग करने की इजाजत है। इसे देखते हुए कपिल शर्मा ने बिना ऑडियंस शो शूट करने का फैसला किया है।


बेसर्बी से इंतजार
अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया- 'मैं, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक व्हाट्सएप ग्रुप पर यही बातचीत करते रहते हैं कि अरे! शो कब शुरू होगा। कृष्णा तो बिल्कुल पगला-सा गया हैं। वे कहते हैं कि मुझसे अब कॉमेडी करवाओ। बिना कॉमेडी किए रहा नहीं जाता है। भारती कहती हैं कि कब तक अपने बर्तन मांजते रहेंगे और कपड़े धोते रहेंगे। हमारा जो असली काम है, उसे हमको करने का मौका मिलना चाहिए। अब घर पर नहीं बैठा जाता'।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS