तुनिषा शर्मा ने सुसाइड से ठीक पहले किया था शीजान के साथ लंच, देखें आखिरी 15 मिनट में क्या हुआ

मुंबई पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ जारी है। उसके हटाए गए व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग बरामद कर ली गईं हैं। वहीं ये खुलासा हुआ है कि  तुनिषा ने शीजान के साथ मेकअप रूम में लंच किया था ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tunisha Sharma had lunch with Sheejan just before suicide । तुनिषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को एक्ट्रेस की मां द्वारा खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, इस बीच टीवी एक्ट्रेस अली बाबा की मौत से पहले आखिरी 15 मिनट में क्या हुआ था, इस बात का खुलासा हुआ है । 

मौत से पहले तुनिषा थी शीज़ान के साथ 
मुंबई पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ जारी है। उसके हटाए गए व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग बरामद कर ली गईं हैं। तुनिशा के साथ उसकी बातचीत के सिलसिले में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला हैं। हालांकि एक्ट्रेस की मौत से पहले आखिरी 15 मिनट में क्या हुआ इसका खुलासा हो गया है। जानकारी के मुताबिक  तुनिषा ने शीजान के साथ मेकअप रूम में लंच किया था ।
 

Latest Videos

लास्ट 15 मिनट का घटनाक्रम 
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को तुनिषा की मां वनिता शर्मा अली बाबा के सेट पर भी गईं थी, इस दौरान उनकी शीजान से काफी देर बातचीत भी हुई थी। वनिता ने शीज़ान को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए कहा थी। वहीं जिस दिन तुनिशा की मौत हुई, वह हर दिन की तरह शीज़ान खान के साथ लंच करने के लिए मेकअप रूम में गई थी । वह लंच से पहले एकदम नॉर्मल थी ।  दोनों स्टार्स ने एक साथ लंच किया था, इसके बाद एक सीन के लिए शीजान को बुलाया गया था। शीजान शूट के लिए गए लेकिन मेकअप रूम से निकलने से पहले खान ने गुस्से में दरवाजा बंद कर दिया था।

अंदर से बंद था दरवाज़ा
वहीं तुनिषा मेकअप रूम के अंदर ही थीं, जब असिस्टेंट डायरेक्टर उन्हें सीन के लिए बुलाने गए तो उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा नहीं खोला था, काफी देर तक खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो सेट पर मौजूद कुछ कर्मचारी   शीजान के मेकअप रूम को तोड़कर अंदर घुसे तो तुनिषा को फंदे पर लटका पाया। इसके बाद वे उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले गए थे। 



कुछ दिन पहले शीज़ान ने खत्म किया था रिश्ता 
तुनिषा शर्मा शनिवार (24 दिसंबर) को अपने टीवी शो अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल के सेट पर अपने मेकअप रूम में मृत पाई गईं थी । एक्ट्रेस की मां ने अपने को- आर्टिस्ट और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शीज़ान खान के खिलाफ अपनी बेटी को धोखा देकर डिप्रेशन में ले जाने के लिए एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि शीज़ान के कई लड़कियों के साथ  रिलेशनशिप में था, जब वह तुनिशा को डेट कर रहा था तो इस दौरान भी उसकी एक  गर्लफ्रेंड थी। वहीं शीज़ान खान ने कबूल किया कि उसने इस घटना से 15 दिन पहले तुनिषा से रिश्ता खत्म कर लिया था।

ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन