श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से तुनिशा शर्मा की ख़ुदकुशी का कनेक्शन, एक्ट्रेस की मां ने किया शॉकिंग खुलासा

Published : Dec 26, 2022, 05:23 PM IST
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से तुनिशा शर्मा की ख़ुदकुशी का कनेक्शन, एक्ट्रेस की मां ने किया शॉकिंग खुलासा

सार

तुनिशा शर्मा के बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे कर रहे हैं। दूसरी ओर एक्ट्रेस के घर वाले खासकर उनकी मां लगातार अपनी बेटी के लिए इंसाफ की फ़रियाद लगा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी का कनेक्शन श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) से जुड़ गया है, जिनके बॉयफ्रेंड अफताब पूनावाला ने हत्या के बाद उनके कई टुकड़े कर दिए थे। दरअसल, यह डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है, लेकिन तुनिशा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammd Khan) की मानें तो इसी हत्याकांड की वजह से उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शीजान ने यह दावा पुलिस पूछताछ में किया है। दूसरी ओर तुनिशा की मां ने दावा किया है कि शीजान ने शादी का वादा करके उनकी बेटी के साथ रिलेशनशिप बनाया था।

शीजान ने पुलिस पूछताछ में यह बताया

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शीजान ने पुलिस को बताया कि वे श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद देश में बने माहौल से काफी डिस्टर्ब थे। इस हत्याकांड ने उन्हें झकझोर कर रखा दिया था और यही वजह है कि उन्होंने तुनिशा शर्मा से अपना रिश्ता ख़त्म करने का फैसला लिया।28 साल के शीजान ने यह भी कहा कि तुनिशा और उनका धर्मं अलग होने और उनकी उम्र काफी बड़ा अंतर होने की वजह से उनका रिलेशनशिप सूटेबल नहीं था।

'अली बाबा' में लीड रोल कर रहे शीजान

शीजान खान पॉपुलर फंतासी शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में अली बाबा का किरदार निभा रहे हैं। 20 साल की तुनिशा इसी शो में शहजादी मरियम का रोल कर रही थीं। शनिवार, 24 दिसंबर को इसी शो के सेट पर तुनिशा ने ख़ुदकुशी की। कहा जा रहा है कि तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाई है। शीजान का कहना है कि जब वे शूटिंग पूरी कर अपने मेकअप रूम की ओर लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। जब काफी आवाज़ लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ा गया। तुनिशा वहीं फंदे से लटकी मिलीं। उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

तुनिशा की मां वनिता ने शीजान पर उनकी बेटी को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और वे फिलहाल कस्टडी में हैं। कस्टडी में पहले दिन की पूछताछ के दौरान शीजान ने खुलासा किया कि तुनिशा ने कुछ दिन पहले भी जान देने की कोशिश की थी। लेकिन तब उन्होंने  उन्हें बचा लिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

तुनिशा की मां ने अब ये आरोप लगाए

इस बीच तुनिशा शर्मा की मां ने एक वीडियो जारी कर अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। वीडियो में वनिता कह रही हैं, "मैं सभी मीडियावालों को यह बताना चाहती हूं कि शीजान ने मेरी बेटी तुनिशा को धोखा दिया। उसने पहले शादी का वादा करके तुनिशा के साथ रिलेशनशिप बनाया। फिर ब्रेकअप किया। उसका पहले से ही किसी लड़की के साथ चक्कर था, उसके बावजूद उसने तुनिशा को अपने साथ इन्वॉल्व रखा। तीन-चार महीने उसका इस्तेमाल किया। बस मैं इतना कहना चाहती हूं कि इसे सजा मिलना चाहिए। शीजान को नहीं छोड़ना। मेरा बच्चा गया है। मीडिया सहयोग कर रही है। मैं तहे दिन से मीडिया का शुक्रिया अदा करती हूं।"

और पढ़ें...

2023 में 12 साल छोटे अर्जुन कपूर से शादी कर सकती हैं मलाइका अरोड़ा, ये 5 कपल भी बन सकते हैं पति-पत्नी

सुशांत सिंह राजपूत ने नहीं की थी ख़ुदकुशी, उनकी हत्या हुई थी? ढाई साल बाद चौंकाने वाला खुलासा

क्या तुनिशा शर्मा का धर्म बदलवाना चाहते थे शीजान खान? क्यों एक्ट्रेस कुछ दिन पहले भी देना चाहती थी जान

'पठान' का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे शाहरुख़ खान? 'बेशरम रंग' विवाद के बीच आया SRK का जवाब

SHOCKING: 'अली बाबा' की हीरोइन समेत इन 10 एक्ट्रेस ने 2022 में किया सुसाइड, 9 की उम्र 30 से कम थी

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा
Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा