55 दिनों तक कोरोना से लड़ने के बाद TV एक्टर अनिरुद्ध दवे को मिली अस्पताल से छुट्टी, इन्हें कहा थैंक्स

Published : Jun 25, 2021, 05:37 PM IST
55 दिनों तक कोरोना से लड़ने के बाद TV एक्टर अनिरुद्ध दवे को मिली अस्पताल से छुट्टी, इन्हें कहा थैंक्स

सार

टीवी शो पटियाला बेब्स के एक्टर अनिरुद्ध दवे आखिरकार कोरोना से जंग जीत गए हैं। उन्हें 55 दिनों तक वायरस से लड़ाई लड़ने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वे भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं।

मुंबई. टीवी शो पटियाला बेब्स के एक्टर अनिरुद्ध दवे (Anirudh Dave) आखिरकार कोरोना से जंग जीत गए हैं। उन्हें 55 दिनों तक वायरस से लड़ाई लड़ने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे स्वस्थ हैं और घर लौट आए हैं। घर लौटने से पहले अनिरुद्ध अपने डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ को शुक्रिया कहा। उन्होंने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वे भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- बहुत इमोशनल मोमेंट है.. 55 दिनों के बाद मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हूं। प्यार महसूस कर रहा हूं। सबका शुक्रिया। ऑक्सीजन नहीं.. अब खुद की सांस ले रहा हूं। जिंदगी आ रहा हूं मैं। आभार।


23 अप्रैल को अस्पताल में हुए थे भर्ती
बता दें कि अनिरुद्ध एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए भोपाल में थे, जहां वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। पॉजिटिव होने के बाद उन्हें 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं होता देख डाक्टर्स ने उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर  दिया था। अपने पॉजिटिव होने के बाद एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो भोपाल के एक होटल में क्वारंटीन हैं। उन्होंने कहा था कि हालात अच्छे नहीं हैं और इस बीमारी को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की