Mohit Malik का 9 महीने का बेटा कोरोना पॉजिटिव, Nakuul Mehta-Kishwer Merchant के बच्चे भी संक्रमित

कुछ घंटे पहले खबर आई थी टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट का 4 महीने का बेटा कोरोना की चपेट में आ गया है। वहीं, अब खबर हैं कि टीवी एक्टर मोहित मलिका का 9 महीने के बेटे को भी कोरोना हो गया है। 

मुंबई. कोरोना (Corona) इस वक्त इतनी तेजी से फैल रहा है कि पल-पल लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। आमजन से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। कुछ घंटे पहले खबर आई थी टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) का 4 महीने का बेटा कोरोना की चपेट में आ गया है। वहीं, अब खबर हैं कि टीवी एक्टर मोहित मलिका (Mohit Malik) का 9 महीने के बेटे को भी कोरोना हो गया है। मोहित की पत्नी और एक्ट्रेस अदिति मलिक ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए बेटे कोरोना होने की जानकारी दी है। उन्होंने 9 महीने के बेटे एकबीर के साथ फोटो शेयर कर लिखा- मेरा नन्हा एकबीर जिसे अभी तक कभी बुखार नहीं हुआ, एक सुबह जब वो उठा तो थोड़ा गर्म लगा। हमने उसका टेम्प्रेचर चेक किया और ये 102 डिग्री था। हमारे दिमाग में सबसे पहला विचार आया कि सभी का टेस्ट करवाना चाहिए और एकबीर और मेरी एक सर्वेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 


चौंक गई अदिति 
अदिति ने आगे लिखा- शुरुआत में मैं चौंक गया था। मैं सोच रही थी कि ये कैसे हो गया लेकिन फिर मोहित और मैंने फैसला किया कि हमें इसे सकारात्मक रूप से देखना होगा। संयोग से मोहित पिछले साल उसी समय के आसपास पॉजिटिव पाए गए थे जब मैं 7 महीने की प्रेग्नेंट थी। और करीब उसी समय एकबीर भी संक्रमित हुआ। बच्चे अपने माता-पिता की चिंता और घबराहट को जल्दी पकड़ लेते हैं। हमें 2 से 3 घंटे लगे लेकिन हमने तय किया कि एकबीर के लिए घर सामान्य माहौल रखेंगे। हम सभी अलग-अलग कमरों में है और हम सभी ने अपने भी टेस्ट किया और रिपोर्ट निगेटिव है। सुरक्षित रहें, सभी सावधानियां बरतें लेकिन अगर आप अभी भी कोविड को अपने घर में प्रवेश देते हैं, तो याद रखें कि हार न मानें! इससे लड़ो और जंग जीतो।

Latest Videos


इनके बच्चों को भी हुआ कोरोना
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) का 4 महीने का बेटा भी कोरोना संक्रमित हो गया है। किश्वर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके चार महीने का बेटा निरवैर कोरोना पॉजिटिव हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) का 11 महीने का बेटा सूफी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। सूफी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। वहीं, किश्वर ने बेटे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी। किश्वर ने  पोस्ट शेयर कर बताया की उनके चार महीने का बेटा निरवैर कोरोना पॉजिटिव हो गया है। उन्होंने अपना ये पोस्ट पति सुयश राय को समर्पित करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उनके पति ने उनका साथ दिया। उन्होंने बताया कि कैसे समझदारी के साथ उनके पति ने इन हालात को संभाला और वो कैसे उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बने। 


- किश्वर मर्चेंट ने ये बात भी शेयर की कि सबसे पहले उनके बेटे की नैनी कोरोना पॉजिटिव हुई थी। इसके बाद उनकी हाउस हेल्प संगीता को भी कोरोना हो गया। फिर उनके पति सुयश के पार्टनर सिड भी इस वायरस के चपेट में आ गए, जो उनके साथ रह रहे थे। और फिर उनका चार महीने का बेटा भी कोरोना से संक्रमित हो गया। उनकी पोस्ट फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। और उनके बेटे के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें
इतने स्क्वेयर फीट में फैला है Hrithik Roshan का आलीशान घर, कुछ इस तरह रखा है सजाकर, Inside Photos

Drashti Dhami Birthday: 37 साल की हुई TV की मधुबाला, 6 साल पहले एक्ट्रेस ने इस बिजनेसमैन को बनाया था हमसफर

Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम

Hritik Roshan Birthday: जब ऋतिक ने सरेआम की थी Aishwarya Rai की बेइज्जती, बच्चन बहू को लेकर कही थी ऐसी बात

Jacqueline Fernandes ही नहीं इन 11 सेलेब्स के बदन पर भी मिले लव बाइट के निशान, सैफ और उनकी बेटी सारा भी शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December