
मुंबई। कॉमेडी सीरियल्स में मौसी बनकर अपनी एक अलग पहचान बना चुके एक्टर सिद्धार्थ सागर कुछ दिनों पहले तक डिप्रेशन से जूझ रहे थे। दो साल पहले सिद्धार्थ तब चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने अपने पेरेंट्स पर ही मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। सिद्धार्थ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया था कि वो डिप्रेशन में हैं और उनके माता-पिता ने उन्हें जबरदस्ती पागलखाने भेजा है। इसके बाद परिजनों से पूरे रिश्ते खत्म कर सिद्धार्थ गर्लफ्रेंड सुबूही के साथ रहने लगे थे। दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन मई 2019 में मंगेतर ने उनपर हिंसा करने का आरोप लगाकर सगाई तोड़ दी। दो साल तक चले विवाद के बाद सिद्धार्थ ने अब परिजनों से सुलह कर ली है।
एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि अब उनके और उनकी फैमिली के बीच सब ठीकठाक है। उन्होंने चारकोप में घर भी ले लिया है जहां वो अपने माता पिता के साथ रह रहे हैं। पिछले कुछ साल उनकी जिंदगी में काफी मुश्किलभरे रहे। लेकिन अब उन्हें इस बात का एहसास हो चुका है कि माता-पिता से ज्यादा प्यार कोई और नहीं दे सकता।
2018 में सिद्धार्थ ने फेसबुक पोस्ट में खुलासा किया था कि वो मेंटल हॉस्पिटल में हैं। इसके बाद उन्होंने 1 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मां-बाप को इसका जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था, बिना मेरी जानकारी के मुझे बायपोलर डिसऑर्डर का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इससे मैं और डिप्रेशन में जा रहा हूं।
सिद्धार्थ जल्द ही स्टार भारत के नॉन फिक्शन शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' में नजर आने वाले हैं। अपने कमबैक शो में कॉमेडियन अपना पॉपुलर सेल्फी मौसी के किरदार में होंगे। शो में उनका साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और शिल्पा शिंदे देंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।