ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी शूटिंग करवाते रहे मेकर्स

टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग शुरू होते ही कई सेलेब्स कोरोना वायरस पॉजिटिव होते जा रहे हैं। नवीना बोले, देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, प्रियंका-विकास कलंत्री के बाद अब एक्ट्रेस गुल्की जोशी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि 'मैडम सर' शो में एसएचओ हसीना मलिक का किरदार निभा रहीं गुल्की की रिपोर्ट्स आने के बावजूद मेकर्स ने शो की शूटिंग बंद नहीं की और एक्ट्रेस पर बचे हुए सीन पूरे करने का दबाव डाला गया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 9:43 AM IST

मुंबई। टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग शुरू होते ही कई सेलेब्स कोरोना वायरस पॉजिटिव होते जा रहे हैं। नवीना बोले, देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, प्रियंका-विकास कलंत्री के बाद अब एक्ट्रेस गुल्की जोशी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि 'मैडम सर' शो में एसएचओ हसीना मलिक का किरदार निभा रहीं गुल्की की रिपोर्ट्स आने के बावजूद मेकर्स ने शो की शूटिंग बंद नहीं की और एक्ट्रेस पर बचे हुए सीन पूरे करने का दबाव डाला गया। 

Gulki Joshi (Actress): Biography, Age, Latest TV Serials, Movies, Web  Series, Images, Wiki and More - Wiki King | Latest Important News

रिपोर्ट के मुताबिक, गुल्की जोशी को दो दिनों से लगातार बुखार था, जिसके बाद उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लिया। ब्रेक लेकर गुल्की क्वारेंटीन हुईं घर में बुजुर्ग पिता के होने पर उन्होंने टेस्ट करवाया। गुल्की की टेस्ट रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई।

 

बताया ये भी जा रहा है कि गुल्की के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को दबाने की कोशिश भी की गई, ताकि प्रोडक्शन को पूरी टीम का कोरोना टेस्ट ना करवाना पड़े और ना ही शो की शूटिंग रोकनी पड़े। हालांकि मंगलवार को पूरी टीम के सदस्यों का टेस्ट करवाया गया है। बता दें कि गुल्की जोशी ये है मोहब्बतें, पिया रंगरेज, परमावतार श्रीकृष्ण, लाल इश्क, पिया अलबेला जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। 

Gulki Joshi Biography -

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से अब तक कई सेलेब्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बच्चन फैमिली के अलावा, अनुपम खेर की मां और उनके भाई का परिवार, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां, किरण कुमार, कनिका कपूर, मोहिना सिंह, पार्थ समथान, राजामौली की फैमिली, श्रेनु पारिख सहित कई लोग शामिल हैं। वैसे, ये सभी लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं।

Share this article
click me!