कोरोना की वजह से खुद की मौत की खबर सुनकर हैरान रह गई ये TV एक्ट्रेस, बोली- मैं जिंदा हूं और मस्त हूं

Published : Jun 19, 2020, 05:56 PM IST
कोरोना की वजह से खुद की मौत की खबर सुनकर हैरान रह गई ये TV एक्ट्रेस, बोली- मैं जिंदा हूं और मस्त हूं

सार

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच सेलेब्स से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब कोरोना की वजह से टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य की मौत की खबर उड़ी है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह खबरें उड़ीं कि कोरोनावायरस के चलते जया का निधन हो गया है। इन खबरों को झूठा बताते हुए जया ने अपना रिएक्शन दिया है। जया ने इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा- हाहाहाहा, मैं जिंदा हूं मस्त हूं। हाथ पैर भी चल रहे हैं। कृपया कोई पोस्ट डालने से पहले क्रॉस चेक कर लिया करें। हालांकि, जिस व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर की थी, उसने जया से माफी मांगी।

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं हर दिन कोरोना की वजह से हजारों लोगों की मौत भी हो रही है। भारत में इसका असर कम नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार द्वारा अब लॉकडाउन खत्म कर राहत दी गई है। राहत मिलने के बाद भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच सेलेब्स से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब कोरोना की वजह से टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य की मौत की खबर उड़ी है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह खबरें उड़ीं कि कोरोनावायरस के चलते जया का निधन हो गया है। इन खबरों को झूठा बताते हुए जया ने अपना रिएक्शन दिया है।


मैं जिंदा हूं मस्त हूं- जया
जया ने इंस्टाग्राम पर एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उनकी फोटो के साथ लिखा था, कोरोना के कारण एक और कलाकार की जान चली गई। जया ने इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा- हाहाहाहा, मैं जिंदा हूं मस्त हूं। हाथ पैर भी चल रहे हैं। कृपया कोई पोस्ट डालने से पहले क्रॉस चेक कर लिया करें। हालांकि, जिस व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर की थी, उसे बाद में अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने जया से माफी मांगी।


फैन्स में खुशी
जया की मौत की खबर गलत साबित होने पर उनके फैन्स ने राहत की सांस ली। एक फैन ने लिखा- क्या बकवास है। कुछ भी लिखते हैं लोग। आप सालों तक स्वस्थ और खुश रहें। आपके जैसे लोगों की जरूरत है। एक अन्य ने लिखा- क्या बकवास बात है। एक सेकंड के लिए तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आया। आपकी पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा। मस्त रहिए। जया ने लिखा- ठीक है दोस्तों...आपके प्यार और सपोर्ट का धन्यवाद। मैं खुश हूं कि आपने मुझे प्यार दिया, मेरा ध्यान रखा और मेरे लिए आवाज भी उठाई। उस यूजर ने मुझसे माफी मांग ली है। अब इस बात को जाने देते हैं। मैंने उनसे निवेदन किया है कि आगे से बिना जानकारी के ऐसी बातें शेयर न करें।


कई सीरियलों में किया काम
जया टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से, बनूं मैं तेरी दुल्हन और बढ़ो बहू जैसे सीरियलों में काम किया है। पिछले दिनों जया ने कैंसर पेशेंट्स के लिए अपने बाल डोनेट कर दिए थे ताकि इससे विग बनाई जा सकें। जया लॉकडाउन में आवारा जानवरों और गरीबों की मदद कर रही थी। उन्होंने जरूरतमंदों को राशन बांटते हुए भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान के करीबी संग दिल लगा बैठी माही विज, वायरल पोस्ट से मचा हंगामा
Splitsvilla 16 में आई यह खूबसूरत अफगानी मॉडल कौन? जो भगवान शिव की है बड़ी भक्त