43 साल की TV एक्ट्रेस मृणाल देशराज ने रचाई पिया के नाम की मेहंदी, इतनी कम उम्र के शख्स की बनेगी दुल्हन

Published : Jun 16, 2022, 11:40 AM IST
43 साल की TV एक्ट्रेस मृणाल देशराज ने रचाई पिया के नाम की मेहंदी, इतनी कम उम्र के शख्स की बनेगी दुल्हन

सार

43 साल की टीवी एक्ट्रेस मृणाल देशराज शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनकी शादी के प्री वेडिंग फंक्सन शुरू हो चुके है, जिसकी वीडियो उन्होंने शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इश्कबाज और नागिन जैसे टीवी सीरियलों में नजर आ चुकी मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) शादी के बंधन में बंधने जा रही है। जल्द ही दुल्हन बनने वाली मृणाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। कुछ देर पहले ही उनकी मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे डार्क पिंक के आउटफिट और खुले बालों में अपने हाथों में रची मेहंदी को दिखाती नजर आ रही है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- प्यार एक्साइटिंग है। प्यार मेहंदी है, मेहंदी से शादी की शुरुआत। आपको बता दें कि 43 साल की मृणाल खुद से 10 साल छोटे शख्स आशिम मथन से शादी करने जा रही है। बता दें कि मृणाल के होने वाले दूल्हा हेल्थ एंड वेलनेस इंडस्ट्री से जुड़े है। 


एज गैप पर बोली मृणाल देशराज
बता दें कि मृणाल देशराज ने जैसे ही अपनी मेहंदी सेरेमनी का वीडियो शेयर किया फैन्स के साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई देने लगे। कईयों ने दिलवाला इमोजी शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- शादी का ग्लो अभी से तुम्हारे चेहरे पर नजर आ रहा है। एक ने पूछा- शादी कब है तो दूसरे ने लिखा- बहुत खूबसूरत लग रही है। खुद से 10 साल छोटे आशिम मथन से शादी करने जा रही मृणाल ने दोनों के बीच एच गैप को लेकर कहा- उम्र सिर्फ एक नंबर होता है। इससे हमारी लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्यार तो दिल से होता है और हमारे बीच ढेर सारा प्यार है। बता दें कि हाल ही में कपल ने मुंबई में सगाई की रस्म अदा की थी और इसके बाद दोनों पेरेंट्स से आशीर्वाद लेने भी गए थे। दोनों की मुलाकात सालभर पहले एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। दोनों जल्द ही दोस्त बन गए और डेटिंग करना शुरू कर दी। अब कपल ने शादी करने का फैसला लिया है। 


5 बार मिला मृणाल देशराज को प्यार में धोखा
सामने आ रही खबरों की मानें तो मृणाल देशराज को प्यार में 5 बार धोखा मिला चुका है। इतनी बार दिल टूटने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। और अब आशिम मथन के रूप में नया प्यार मिला है। 

 

ये भी पढ़ें
बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस 

रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

16 साल की एक्ट्रेस से कराए ऐसे सीन कि मच गया बवाल! इस TV शो का वीडियो हुआ वायरल
Rubina Dilaik Pregnant Again? 'छोटी बहू' की एक लाइन ने मचा दी इंटरनेट पर हलचल