अफगानिस्तान में फंसे इस एक्ट्रेस के जीजा, बोली- खौफ में जी रहे; तालिबान के डर से करना पड़ रहा ये काम

Published : Aug 19, 2021, 12:06 PM IST
अफगानिस्तान में फंसे इस एक्ट्रेस के जीजा, बोली- खौफ में जी रहे; तालिबान के डर से करना पड़ रहा ये काम

सार

अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद वहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लोग अपने घर, संपत्ति और देश छोड़कर भागने को मजबूर हैं। तालिबानियों की हुकूमत ने वहां के आम नागरिकों को खुलकर सांस लेने पर भी पाबंदी लगा दी है।

मुंबई। अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद वहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लोग अपने घर, संपत्ति और देश छोड़कर भागने को मजबूर हैं। तालिबानियों की हुकूमत ने वहां के आम नागरिकों को खुलकर सांस लेने पर भी पाबंदी लगा दी है। इसी बीच, खबर है कि टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) की बहन के पति (जीजा) कौशल अग्रवाल कंधार में फंसे हुए हैं। पिछले दो दिनों से वो न तो नूपुर के संपर्क में हैं और ना ही पत्नी से उनकी कोई बात हुई है।   

 

एक इंटरव्यू के दौरान नूपुर अलंकार ने बताया कि हम लोग पिछले दो दिनों से बेहद चिंता में हैं। अफगानिस्तान के फुटेज देख दिल बैठा जा रहा है। मेरे जीजा कौशल अग्रवाल 15 अगस्त को भारत लौटने वाले थे लेकिन तभी वहां हालात इतने बिगड़ गए कि वो वहीं फंसकर रह गए। कौशल अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और ड्राईफ्रूट के बिजनेस को लेकर वो हाल ही में अफगानिस्तान गए थे। 

 

नूपुर अलंकार के मुताबिक, उनके जीजा अफगानिस्तान में जहां रहते हैं, वहां अक्सर बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया जाता है। कई बार उन्हें कार की बैटरी से मोबाइल चार्ज करना पड़ता है। छत पर जाने के बाद उन्हें लगातार गोलियां चलने की आवाजें सुनाई देती हैं। उन्होंने अफगानिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास से कई बार संपर्क करने की कोशिश भी की, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला। 

नूपुर के मुताबिक, उधर हमें अफगानिस्तान में जीजा की चिंता है और इधर मेरी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दो जुड़वां बच्चे हैं। नूपुर के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से कौशल का बिहैवियर भी अजीब-सा हो गया है। उन्होंने दाढ़ी बढ़ा रखी है। उनका कहना था कि अफगानिस्तान में अब लोग बिना दाढ़ी बढ़ाए नहीं रह सकते। उनकी आवाज से खुशी नहीं बल्कि एक डर का अहसास हो रहा था। 

कौन हैं नूपुर अलंकार : 
नूपुर अलंकार टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में नूपुर उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब कोरोना लॉकडाउन के चलते काम न मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनकी दोस्त रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर उनके लिए मदद मांगी थी। बता दें कि नूपुर का सारा पैसा पीएमसी बैंक में फंस गया था। बैंक पर घोटाले का आरोप लगने की वजह से नुपुर रुपए नहीं निकाल पा रही थीं। उन्हें अपनी बीमार मां का इलाज भी करवाना था। बता दें कि नूपुर ने 'दीया और बाती हम', 'स्वरागिनी' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं!' जैसे टीवी शोज में काम किया है। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज