पहचान छिपाकर मुस्लिम शख्स ने इस TV एक्ट्रेस से कर ली शादी, अब आए दिन कर रहा मारपीट

Published : Jan 08, 2021, 08:43 PM ISTUpdated : Jan 08, 2021, 08:49 PM IST
पहचान छिपाकर मुस्लिम शख्स ने इस TV एक्ट्रेस से कर ली शादी, अब आए दिन कर रहा मारपीट

सार

टीवी एक्ट्रेस प्रिटी तलरेजा (Preity talreja) ने अपने पति अभिजीत पेटकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रिटी ने अपने पति पर मारपीट के अलावा धर्मांतरण, शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप भी लगाया है। प्रिटी ने सोशल मीडिया पर भी अपने साथ हुई मारपीट और घरेलू हिंसा के बारे में लिखा है। प्रिटी का कहना था कि वे पहले भी मुंबई पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं, लेकिन सुनवाई नही हो रही थी। 

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस प्रिटी तलरेजा (Preity talreja) ने अपने पति अभिजीत पेटकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रिटी ने अपने पति पर मारपीट के अलावा धर्मांतरण, शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप भी लगाया है। प्रिटी ने सोशल मीडिया पर भी अपने साथ हुई मारपीट और घरेलू हिंसा के बारे में लिखा है। प्रिटी का कहना था कि वे पहले भी मुंबई पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं, लेकिन सुनवाई नही हो रही थी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम उद्धव ठाकरे, पीएमओ को टैग करते हुए अपनी आपबीती बयां की थी। हालांकि अब खड़कपाड़ा कल्याण पुलिस ने प्रिटी की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी कॉपी सुमन होले ने शेयर की।

 

बता दें कि प्रिटी ने अभिजीत पेटकर नाम के शख्स से 3 साल पहले शादी की थी। पिछले कुछ दिनों से प्रिटी सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र सरकार, पुलिस और अन्य लोगों से इस मामले में मदद मांग रही थीं। अपनी पोस्ट्स में प्रिटी ने कहा है कि उनका पति अभिजीत मुस्लिम है और दोनों की शादी मस्जिद में हुई थी। मुस्लिम लॉ के तहत मस्जिद से उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। अब अभिजीत, प्रिटी से धर्म बदलने की बात कहकर उसके साथ मारपीट करता है।

 

एक पोस्ट में प्रिटी ने लिखा कि पति अभिजीत ने कहा है कि वह मुस्लिम है। लेकिन धर्म परिवर्तन का कोई भी दस्तावेज उसके पास नहीं है। वह अभी भी लीगल डॉक्यूमेंट्स में अपना नाम अभिजीत पेटकर ही लिखता है। वह मुझे 3 साल से प्यार के नाम पर धोखा दे रहा है। इससे पहले प्रिटी की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिनमें उनके चेहरे पर मारपीट के निशान दिखाई दे रहे हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी