इस टीवी एक्ट्रेस ने नवरात्रि में लिया काली का रूप, मुंबई की सड़कों पर घूमती आई नजर, पहचानना हुआ मुश्किल

Published : Oct 24, 2020, 01:21 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 09:39 PM IST
इस टीवी एक्ट्रेस ने नवरात्रि में लिया काली का रूप, मुंबई की सड़कों पर घूमती आई नजर, पहचानना हुआ मुश्किल

सार

नवरात्रि का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, कोराना की वजह से इस उत्सव का रंग थोड़ा फीका जरूर पड़ गया है फिर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस उत्सव को पूरी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। टीवी की एक एक्‍ट्रेस ने नवरात्रि के इस मौके पर मां कालरात्रि का रूप धारण किए नजर आई। वैसे तो टीवी के कई सीरियल्‍स और फिल्‍मों में नजर आ चुकीं ये एक्‍ट्रेस टीवी पर सबकी पसंदीदा बहू में से एक है, लेकिन उनका ये रूप काफी अलग है। इस रूप में उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है।

मुंबई. नवरात्रि (navratri ) का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, कोराना (corona) की वजह से इस उत्सव का रंग थोड़ा फीका जरूर पड़ गया है फिर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस उत्सव को पूरी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। टीवी की एक एक्‍ट्रेस ने नवरात्रि के इस मौके पर मां कालरात्रि का रूप धारण किए नजर आई। वैसे तो टीवी के कई सीरियल्‍स और फिल्‍मों में नजर आ चुकीं ये एक्‍ट्रेस टीवी पर सबकी पसंदीदा बहू में से एक है, लेकिन उनका ये रूप काफी अलग है। इस रूप में उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि ऋषिना कंधारी (rishina kandhari) है। 


ऋषिना कंधारी मां काली का रूप लिए मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आई। इतना ही नहीं उन्हें इस रूप में किसी ने पहचाना तक नहीं। 


ऋषिना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वे अपने इस लुक के चलते काफी सुर्खियां भी बंटोर रही है। बता दें कि कि वे ईशारों ईशारों में, तू सूरज मैं सांझ पियाजी, देवों के देव महादेव जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी है।


टीवी शोज के अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने एक व‍िलेन, साहेब बीवी और गेंगस्‍टर, लुप्‍त जैसी फिल्‍मों में काम किया है। बता दें कि ऋषिना काफी धार्मिक है। वे अपने मेकरूम में रामायण की चौपाई सुनती है और कपूर भी जलाकर रखती है। 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी