इस टीवी एक्ट्रेस ने नवरात्रि में लिया काली का रूप, मुंबई की सड़कों पर घूमती आई नजर, पहचानना हुआ मुश्किल

नवरात्रि का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, कोराना की वजह से इस उत्सव का रंग थोड़ा फीका जरूर पड़ गया है फिर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस उत्सव को पूरी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। टीवी की एक एक्‍ट्रेस ने नवरात्रि के इस मौके पर मां कालरात्रि का रूप धारण किए नजर आई। वैसे तो टीवी के कई सीरियल्‍स और फिल्‍मों में नजर आ चुकीं ये एक्‍ट्रेस टीवी पर सबकी पसंदीदा बहू में से एक है, लेकिन उनका ये रूप काफी अलग है। इस रूप में उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है।

मुंबई. नवरात्रि (navratri ) का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, कोराना (corona) की वजह से इस उत्सव का रंग थोड़ा फीका जरूर पड़ गया है फिर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस उत्सव को पूरी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। टीवी की एक एक्‍ट्रेस ने नवरात्रि के इस मौके पर मां कालरात्रि का रूप धारण किए नजर आई। वैसे तो टीवी के कई सीरियल्‍स और फिल्‍मों में नजर आ चुकीं ये एक्‍ट्रेस टीवी पर सबकी पसंदीदा बहू में से एक है, लेकिन उनका ये रूप काफी अलग है। इस रूप में उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि ऋषिना कंधारी (rishina kandhari) है। 


ऋषिना कंधारी मां काली का रूप लिए मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आई। इतना ही नहीं उन्हें इस रूप में किसी ने पहचाना तक नहीं। 

Latest Videos

टीवी की इस एक्‍ट्रेस ने नवरात्रि में ल‍िया देवी मां का अवतार, आपने पहचाना  कौन हैं ये... ? | TV actress rishina Kandhari take avatar of Devi Kaalratri  in Navratri 2020 see photos dv
ऋषिना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वे अपने इस लुक के चलते काफी सुर्खियां भी बंटोर रही है। बता दें कि कि वे ईशारों ईशारों में, तू सूरज मैं सांझ पियाजी, देवों के देव महादेव जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी है।


टीवी शोज के अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने एक व‍िलेन, साहेब बीवी और गेंगस्‍टर, लुप्‍त जैसी फिल्‍मों में काम किया है। बता दें कि ऋषिना काफी धार्मिक है। वे अपने मेकरूम में रामायण की चौपाई सुनती है और कपूर भी जलाकर रखती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025