4 साल से नहीं मिला इस एक्ट्रेस को काम, सोनू सूद से भी मांगी मदद लेकिन नहीं हुआ कोई फायदा

जानी-मानी TV एक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं। शगुफ्ता ने हाल ही में बताया कि वो पिछले 4 साल से तंगहाली में हैं। कोविड-19 महामारी में लगे लॉकडाउन की वजह से काम की कमी के चलते उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई। यहां तक कि उन्हें अपनी कार और जेवर भी बेचने पड़े। 

मुंबई। जानी-मानी TV एक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं। शगुफ्ता ने हाल ही में बताया कि वो पिछले 4 साल से तंगहाली में हैं। कोविड-19 महामारी में लगे लॉकडाउन की वजह से काम की कमी के चलते उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई। यहां तक कि उन्हें अपनी कार और जेवर भी बेचने पड़े। शगुफ्ता के मुताबिक, मेरी 73 साल की मां को मेडिकल हेल्प चाहिए क्योंकि उन्हें डायबिटीज और घुटने की समस्या है। मैं उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने में असमर्थ हूं। मेरा भी ट्रीटमेंट चल रहा है। मेरे पास उसके लिए भी पैसा नहीं है।

शगुफ्ता अली के मुताबिक सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (CINTAA) ने उनसे संपर्क किया था लेकिन उन्होंने मदद लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि वे लोग काफी कम पैसों से मदद कर रहे थे। इसके साथ ही शगुफ्ता ने सोनू सूद से भी मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन पता चला कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद नहीं करते हैं, बल्कि केवल सर्विस देते हैं। 

Latest Videos

बता दें कि 20 साल पहले शगुफ्ता तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं। हालांकि, अब वो और उनका परिवार तंगी से गुजर रहा है। 54 साल की शगुफ्ता को 1998-99 के पॉपुलर TV शो सांस के लिए जाना जाता है। नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह के साथ शो से पहले, वे परम्परा, जुनून और द ज़ी हॉरर शो में दिखाई दे चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 2018 में शो बेपनाह में देखा गया था। TV शो के अलावा, उन्होंने इंटरनेशनल खिलाड़ी, हीरो नंबर 1 और लैला मजनूं जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी