'मैडम सर' फेम एक्ट्रेस हुनर गांधी को हुआ कोरोना, इसकी वजह से एक एक्टर जा चुका है पहले ही शो छोड़कर

Published : Feb 12, 2021, 08:27 AM IST
'मैडम सर' फेम एक्ट्रेस हुनर गांधी को हुआ कोरोना, इसकी वजह से एक एक्टर जा चुका है पहले ही शो छोड़कर

सार

भारत में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी इस खतरनाक वायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी लोग लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड स्टार्स भी खुद को कोरोना वायरस से नहीं बचा पा रहे हैं।

मुंबई. भारत में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी इस खतरनाक वायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी लोग लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड स्टार्स भी खुद को कोरोना वायरस से नहीं बचा पा रहे हैं। इसी बीच खबरें आ रही है कि टीवी सीरियल 'मैडम सर' में नजर आ रही एक्ट्रेस हुनर गांधी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इससे शो के सेट पर हड़कंप मच गया है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही सीरियल की शूटिंग का आगाज किया था। 

 

एक्ट्रेस ने खुद को किया आइसोलेट 

टीवी सीरियल 'मैडम सर' में हुनर गांधी राहिल अजीमि और गुल्की जोशी के साथ नजर आ रही हैं। शूटिंग करने के कुछ दिनों में ही हुनर गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हुनर गांधी ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। घर पर रहकर एक्ट्रेस अपनी इस बीमारी का इलाज कर रही हैं। 

4-5 दिनों से कर रही थीं सीरियल की शूटिंग

अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए हुनर गांधी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'वो बीते 4-5 दिनों से ही सीरियल 'मैडम सर' की शूटिंग कर रही हैं। सोमवार को शूटिंग खत्म करके जब वो घर आईं तो उनकी तबियत खराब हो गई। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने करीबी हॉस्पिटल में जांच करवाई, जिसके बाद उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई।'

एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन टीम को दे दी थी जानकारी 

हुनर ने आगे कहा कि 'कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने अपने शो की प्रोडक्शन टीन को इसकी जानकारी दे दी थी, जिसके बाद उनके शो के सेट पर स भी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। वैसे इस समय उन्होंने खुद को अपने घर पर ही आइसोलेट कर रखा है।'

कोरोना की वजह से इस एक्टर ने छोड़ा था सीरियल

हुनर गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से काफी समय पहले ही टीवी एक्टर गौरव वाधवा ने सीरियल 'मैडम सर' को छोड़ दिया था, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोरोना के प्रकोप में गौरव वाधवा अपनी जान खतरे में नहीं डालना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने 'मैडम सर' को अलविदा कह दिया। टीवी सीरियल 'मैडम सर' में गौरव सनी चड्ढा नाम के एक रिपोर्टर की भूमिका अदा कर रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी