'मैडम सर' फेम एक्ट्रेस हुनर गांधी को हुआ कोरोना, इसकी वजह से एक एक्टर जा चुका है पहले ही शो छोड़कर

भारत में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी इस खतरनाक वायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी लोग लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड स्टार्स भी खुद को कोरोना वायरस से नहीं बचा पा रहे हैं।

मुंबई. भारत में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी इस खतरनाक वायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी लोग लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। टीवी और बॉलीवुड स्टार्स भी खुद को कोरोना वायरस से नहीं बचा पा रहे हैं। इसी बीच खबरें आ रही है कि टीवी सीरियल 'मैडम सर' में नजर आ रही एक्ट्रेस हुनर गांधी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इससे शो के सेट पर हड़कंप मच गया है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही सीरियल की शूटिंग का आगाज किया था। 

 

Latest Videos

एक्ट्रेस ने खुद को किया आइसोलेट 

टीवी सीरियल 'मैडम सर' में हुनर गांधी राहिल अजीमि और गुल्की जोशी के साथ नजर आ रही हैं। शूटिंग करने के कुछ दिनों में ही हुनर गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हुनर गांधी ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। घर पर रहकर एक्ट्रेस अपनी इस बीमारी का इलाज कर रही हैं। 

4-5 दिनों से कर रही थीं सीरियल की शूटिंग

अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए हुनर गांधी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'वो बीते 4-5 दिनों से ही सीरियल 'मैडम सर' की शूटिंग कर रही हैं। सोमवार को शूटिंग खत्म करके जब वो घर आईं तो उनकी तबियत खराब हो गई। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने करीबी हॉस्पिटल में जांच करवाई, जिसके बाद उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई।'

एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन टीम को दे दी थी जानकारी 

हुनर ने आगे कहा कि 'कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने अपने शो की प्रोडक्शन टीन को इसकी जानकारी दे दी थी, जिसके बाद उनके शो के सेट पर स भी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। वैसे इस समय उन्होंने खुद को अपने घर पर ही आइसोलेट कर रखा है।'

कोरोना की वजह से इस एक्टर ने छोड़ा था सीरियल

हुनर गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से काफी समय पहले ही टीवी एक्टर गौरव वाधवा ने सीरियल 'मैडम सर' को छोड़ दिया था, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोरोना के प्रकोप में गौरव वाधवा अपनी जान खतरे में नहीं डालना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने 'मैडम सर' को अलविदा कह दिया। टीवी सीरियल 'मैडम सर' में गौरव सनी चड्ढा नाम के एक रिपोर्टर की भूमिका अदा कर रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025