कोरोना से जंग जीतने के बाद भी 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस के पिता का निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस रुचा हसब्न‍िस के पिता का निधन हो गया है। कुछ दिनों पहले ही रिपोर्ट आई थी, जिसमें पता चला था कि उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पिता ने कोरोना को हरा दिया था।

मुंबई. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस रुचा हसब्न‍िस के पिता का निधन हो गया है। कुछ दिनों पहले ही रिपोर्ट आई थी, जिसमें पता चला था कि उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पिता ने कोरोना को हरा दिया था। लेकिन अन्य कारणों के चलते अब उनका निधन हो गया है।    

रुचा ने पिता को ऐसे दी अंतिम विदाई 

Latest Videos

रुचा के पिता ने 8 अगस्त को अपनी आखिरी सांस ली थी। पिता की याद में रुचा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने आसमान की एक फोटो शेयर की, जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'डैडी, मैं आपको सितारों के उस पार देखूंगी। अब आप शांति से सो जाएं डैडी, 8.8.20.'

 

पिता के जल्दी ठीक होने के लिए लोगों से की थी दुआ की अपील 

2 अगस्त को रुचा हसब्न‍िस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता की तबियत के बारे में अपडेट दिया था। उन्होंने लिखा था कि 'मेरे पिता ने कोरोना को हरा दिया है, लेकिन अभी वो लंग्स की रिकवरी के लिए जंग लड़ रहे हैं। मैं आप सभी से दरख्वास्त करती हूं कि उन्हें अपनी दुआओं में रखें और आशा करें कि वो जल्द ठीक होंगे। आप सभी अपना ध्यान रखें।'

इन स्टार्स ने किया था रिएक्शट

इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री के बहुत से एक्टर्स जैसे अदा खान संग अन्य ने कमेंट कर रुचा के पिता के लिए दुआ की थी। दुर्भाग्यवश रुचा के पिता अब दुनिया में नहीं रहे। बता दें, साल 2020 टीवी और बॉलीवुड के सितारों के लिए काफी बुरा जा रहा है। इस साल कई स्टार्स को इंडस्ट्री ने खो दिया है, जिनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। वहीं, कई स्टार्स ने अपने करीबियों को अलविदा कहा है। बता दें कि रुचा, सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में राशि मोदी का किरदार निभाती थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? कब है सोमवती अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
LIVE 🔴: आज लोकसभा में पेश किया जाएगा एक देश एक चुनाव बिल
'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव । Atul Subhash Case
LIVE: CM अतिशी ने AAP के लिए पदयात्रा की, और इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर जनता से संवाद किया
Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts