अपने 50वें बर्थडे पर दूसरी शादी कर सकती है ये टीवी एक्ट्रेस, 10 साल छोटे इस शख्स के साथ रह रही लिव-इन में

Published : Oct 24, 2020, 06:00 PM ISTUpdated : Oct 25, 2020, 09:54 AM IST
अपने 50वें बर्थडे पर दूसरी शादी कर सकती है ये टीवी एक्ट्रेस, 10 साल छोटे इस शख्स के साथ रह रही लिव-इन में

सार

डेलनाज ईरानी अपने ब्वॉयफ्रेंड डीजे पर्सी के साथ रहती हैं। उनको लेकर यह खबर आ रही है कि वे जल्दी शादी कर सकती हैं। अभी तक शादी को एक गंभीर विषय नहीं मानने वालीं डेलनाज अगले साल यानी अपने 50वें बर्थडे पर पर्सी करकरिया के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ बाहर के लोग ही नहीं मेरी भतीजी और भतीजे भी शादी के बारे में पूछते रहते हैं। वैसे, मुझे शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है, पर्सी और मैं एक साथ रहने में बेहद सहज हो गए हैं। हम एक शादीशुदा जोड़े की तरह रहते हैं। हमारे लिए शादी सिर्फ एक कागज पर होने वाली फॉर्मेलिटी है।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी (delnaaz irani) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। बता दें कि डेलनाज अपने ब्वॉयफ्रेंड डीजे पर्सी के साथ रहती हैं। उनको लेकर यह खबर आ रही है कि वे जल्दी शादी कर सकती हैं। अभी तक शादी को एक गंभीर विषय नहीं मानने वालीं डेलनाज अगले साल यानी अपने 50वें बर्थडे पर पर्सी करकरिया के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ बाहर के लोग ही नहीं मेरी भतीजी और भतीजे भी शादी के बारे में पूछते रहते हैं। वैसे, मुझे शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है, पर्सी और मैं एक साथ रहने में बेहद सहज हो गए हैं। हम एक शादीशुदा जोड़े की तरह रहते हैं। हमारे लिए शादी सिर्फ एक कागज पर होने वाली फॉर्मेलिटी है।


डेलनाज ईरानी ने पार्टनर के बारे में बताया- मैं आज बिना पर्सी के जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं। वो मुझे पूरा करते हैं। हमारे रिश्ते को आठ साल हो गए हैं। वो प्यार करने के साथ-साथ मेरा ख्याल रखते हैं और मेरा बहुत सम्मान करते हैं, जो एक महिला के लिए बहुत जरूरी है। हमारा रिश्ता बेहद खूबसूरत है। मैं अगले साल अपना 50वां जन्मदिन एक बड़े दिन में बदलना चाहती हूं, तो मैं शायद उस दिन उनसे शादी कर लूंगी।


डेलनाज 49 साल की हैं तो वहीं उनके पार्टनर पर्सी की उम्र 39 है। दोनों के बीच 10 साल का अंतर है लेकिन इससे कपल को कोई परेशानी नहीं है। पर्सी से पहले उन्होंने टीवी एक्टर राजीव पॉल से 1998 में शादी की थी। हालांकि, 2010 में दोनों अलग हो गए और 2013 में कपल का तलाक हो गया। आपको बता दें, कुछ टाइम पहले ही डेलनाज ने टीवी शो छोटी सरदारनी से छोटे परदे पर कमबैक किया है। 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी