'डांस दीवाने 2' का आजादी स्पेशल मंच, इस खास चीज के लिए शो एंकर को देनी पड़ी कड़ी परीक्षा

सार

इस वीकेंड 'डांस दिवाने 2' का आने वाला एपिसोड और भी खास तब हो जाता है जब  'मिशन मंगल' की टीम का सभी को आने का पता चलता है। 

मुंबई. जहां पूरा देश भारत की आजादी के 72 साल पूरे होने की खुशी में जश्न की तैयारी कर रहा है। वहीं टीवी डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने 2' के मंच पर इस वीकेंड आजादी स्पेशल एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा। सोशल मीडिया पर एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें माधुरी दीक्षित नेने सभी के लिए रसगुल्ले लेकर आती हैं, जिसके बाद शो को होस्ट कर रहे अर्जुन बिजलानी जज शशांक और तुषार को चिढ़ाने लगते हैं। तभी अर्जुन को जजिस रसगुल्ले खाने के लिए परीक्षा देने के लिए कहते हैं।

अर्जुन का 'गदर' स्टाइल 

Latest Videos

शो के जज शशांक और तुषार अर्जुन से 'गदर' के फेमस डायलॉग के स्टाइल में अपने-अपने नाम के जिंदाबाद के नारे लगवाते नजर आते हैं। आखिरी में जब वे अर्जुन नाम पर मुर्दाबाद के नारे लगवाते हैं तो अर्जुन का 'गदर' के सनी देओल का अवतार देखने को मिलता है। इसके बाद वे सभी माधुरी के हाथों से रसगुल्ले खाते नजर आते हैं।

 

'मिशन मंगल' की टीम करेगी शिरकत

इस वीकेंड 'डांस दिवाने 2' का आने वाला एपिसोड और भी खास तब हो जाता है जब  'मिशन मंगल' की टीम का सभी को आने का पता चलता है। बता दें, 'मिशन मंगल' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसमें विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगी। ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन के लिए शो में शिरकत करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट