शादी के 8 साल बाद पापा बनने जा रहा 'इश्कबाज' एक्टर, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी प्रेग्नेंट पत्नी

Published : Nov 07, 2020, 02:08 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 09:37 PM IST
शादी के 8 साल बाद पापा बनने जा रहा 'इश्कबाज' एक्टर, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी प्रेग्नेंट पत्नी

सार

टीवी शो इश्कबाज (Ishqbaaaz) के एक्टर नकुल मेहता (nakul mehta) पापा बनने वाले है। उनकी पत्नी जानकी (janki) प्रेग्नेंट है। नकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर बताया कि उनका परिवार बढ़ने वाला है। सामने आई फोटोज में नकुल पत्नी के रोमांटिक नजर आ रहे है और जानकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर फोटोज देख कपल को टीवी सेलेब्स बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि उदयपुर शहर में पैदा हुए नकुल राजसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे मेवाड़ रियासत के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं। 

मुंबई. टीवी शो इश्कबाज (Ishqbaaaz) के एक्टर नकुल मेहता (nakul mehta) पापा बनने वाले है। उनकी पत्नी जानकी (janki) प्रेग्नेंट है। नकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर बताया कि उनका परिवार बढ़ने वाला है। सामने आई फोटोज में नकुल पत्नी के रोमांटिक नजर आ रहे है और जानकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर फोटोज देख कपल को टीवी सेलेब्स बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि उदयपुर शहर में पैदा हुए नकुल राजसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे मेवाड़ रियासत के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं। नकुल का टेलीविजन डेब्यू 2012 में सीरियल 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से किया था।
 

नकुल ने 28 जनवरी, 2012 को सिंगर जानकी पारेख के साथ शादी की थी। रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने की वजह से उनका रहन-सहन भी थोड़ा चकाचौंध भरा है। उन्हें बाइक चलाने और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का बहुत शौक है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह की ढेर सारी फोटोज शेयर कर रखी हैं। 


नकुल ने शाहरुख खान के साथ 'इमामी फेयर हैंडसम' के ऐड से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वे बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में अध्ययन सुमन के साथ 'हाल-ए-दिल' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख कर लिया। साल 2012 में उन्होंने टीवी सीरियल 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से टीवी डेब्यू किया। इसके अलावा वे इंडियाज गॉट टैलेंट, आई डोंट वॉच टीवी, इश्कबाज और दिल बोले ओबेरॉय में नजर आ चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?