
मुंबई. आमजनों की तरह जहां बॉलीवुड और टीवी की जिंदगी भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी जिनरी लाइफ से परेशानियां जाने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते कुछ दिनों में ऐसे कई सेलेब्स के नाम सामने आए जो कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन्हीं में से एक टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो जोधा अकबर के एक्टर लोकेंद्र सिंह राजावत (Lokendra Singh Rajawat)। लोकेंद्र से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है और वो यह कि डायबिटीज की वजह से उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा है। दरअसल, कोरोना काल में उन्हें काम ही नहीं मिला और जिसकी वजह से वे काफी स्ट्रेस में आ गए थे और इसी वजह से उनका डायबिटीज लेवल काफी बढ़ गया था। इसी वजह से उनकी ब्लग शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया था और फिर ऑपरेशन करना पड़ा। बता दें कि लोकेंद्र के दो बच्चे हैं।
बता दें कि लोकेंद्र का ऑपरेशन 5 घंटे तक चला और आखिरकार डॉक्टरों ने उनके एक पैर को बॉडी से अलग कर दिया। एक इंटरव्यू में लोकेंद्र ने बताया कि हाई स्ट्रेस लेवेल ने उनके ब्लड शुगर को खतरनाक तरीके से बढ़ा दिया था, जिसकी वजह से उनका पैर काटना पड़ा।
कोरोना लॉकडाउन में लोकेंद्र की लाइफ में कई परेशानियों ने घर कर लिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए लोकेंद्र ने कहा-मैं कुछ नहीं कर सकता। कोरोना महामारी से पहले मैं अच्छा काम कर रहा था लेकिन जब काम कम होने लगा तो आर्थिक परेशानियां बढ़ने लगा और इससे में चिंतित रहने लगा।
लोकेंद्र ने बताया कि शुरुआत तब हुई जब मेरे दाहिने पैर में दिक्कतें होनी शुरू हुईं। हालांकि, मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद इंफेक्शन फैलता गया। फिर मुझे गैंग्रीन हो गया और खुद को बचाने का एक ही तरीका था कि घुटने तक पैर काट दिए जाएं।
बता दें कि लोकेंद्र को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की तरफ से आर्थिक सहायता मिली है। कई एक्टर्स उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं। लोकेंद्र सीआईडी और क्राइम पेट्रोल में काम कर चुके हैं। उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस में भी काम किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।