करन मेहरा-निशा रावल के बाद कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस ने तोड़ी सगाई, कहा- वजह नहीं बता सकती

Published : Jun 02, 2021, 12:02 PM ISTUpdated : Jun 02, 2021, 01:10 PM IST
करन मेहरा-निशा रावल के बाद कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस ने तोड़ी सगाई, कहा- वजह नहीं बता सकती

सार

एक तरफ पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है तो दूसरे तरफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबरें सामने आ रही है। इन दिनों टीवी सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबर है कि कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) की एक्ट्रेस लीना जुमानी (Leena Jumani) ने अपनी सगाई तोड़ दी है। 

मुंबई. एक तरफ पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है तो दूसरे तरफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबरें सामने आ रही है। इन दिनों टीवी सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) के एक्टर करन मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच चल रहा पारिवारिक झगड़ा सामना आया है। तो इसी बीच खबर है कि कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) की एक्ट्रेस लीना जुमानी (Leena Jumani) ने अपनी सगाई तोड़ दी है। 


ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो लीना ने अपनी 5 साल पुरानी सगाई तोड़ दी है। हालांकि, वे अपने मंगेतर से एक साल पहले ही अलग हो गई थी। लेकिन अब उन्होंने सगाई तोड़ दी है। लीना ने अपने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। लीना ने बताया था कि दोनों ने 3 साल के रिलेशनशिप के बाद 2014 में सगाई कर ली थी।


लीना ने ब्रेकअप किया कन्फर्म
एक इंटरव्यू में लीना ने ब्रेकअप को कन्फर्म करते हुए कहा- हां, मैं और राहुल अब साथ नहीं हैं। 2014 में हमने सगाई की थी और शादी करना चाहते थे लेकिन चीजें ठीक नहीं हुईं। मैं इस बारे में नहीं बताना चाहती कि हमारे बीच क्या गलत हुआ। मैं चाहती हूं कि वह जहां भी रहें खुश रहें।


बोल्ड अंदाज से खूब बटोरी सुर्खियां
बता दें लीना, विक्रम भट्ट की इस वेब सीरीज माया 2 से चर्चा में आई थीं। उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस सीरीज में लीना लीड रोल में थी। उन्होंने इसमें लेस्बियन के रोल प्ले किया था। इसमें उनके साथ प्रियल गौर नजर आई थी। इस वेब सीरीज के पहले पार्ट में शमा सिंकदर थीं। उन्होंने भी अपने बोल्ड अंदाज से काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज