टीवी इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, 'थपकी प्यार की' शो के इस सदस्य की कोरोना से हुई मौत, लंबे समय से था बीमार

Published : Jun 18, 2020, 03:56 PM ISTUpdated : Jun 18, 2020, 03:59 PM IST
टीवी इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, 'थपकी प्यार की' शो के इस सदस्य की कोरोना से हुई मौत, लंबे समय से था बीमार

सार

 इरफान खान की मौत से शुरू हुआ ये सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत के बाद टीवी शो थपकी प्यार की के टीम मेंबर इरफान की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। इसकी जानकारी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। जया ने इंस्टाग्राम पर इरफान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'थपकी प्यार की' टीम... इसके अंदर ये लड़का, हमारा इरफान, अब नहीं रहा। वह लंबे समय से बीमार था। मैं यह समझने की कोशिश कर ही रही थी कि पिछले 2 सालों से उनकी स्वास्थ्य को लेकर क्या प्रॉब्लम हो रही है।

मुंबई. एंटरटेनेंट इंडस्ट्री के लिए आए दिन बुरी खबर आ रही है। इरफान खान की मौत से शुरू हुआ ये सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत के बाद टीवी शो थपकी प्यार की के टीम मेंबर इरफान की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। इसकी जानकारी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से लड़ रहे संक्रमितों की संख्या 3.5 लाख के पार हो चुकी है.। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से देशभर में 2 हजार लोगों की जान गई है, जिससे कुल मृतकों की संख्या 11,903 हो गई है।


दो साल से था बीमार
टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने बुधवार को अपने 'थपकी प्यार की' टीम के सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका निधन कोरोनो वायरस के कारण हुआ। इरफान नाम का यह व्यक्ति पिछले दो वर्षों से अस्वस्थ था और लंबी बीमारी से जूझ रहा था। कुछ दिनों पहले ही वह कोरोनो वायरस की चपेट में आ गया था। 


इमोशनल हुई एक्ट्रेस
जया ने इंस्टाग्राम पर इरफान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'थपकी प्यार की' टीम... इसके अंदर ये लड़का, हमारा इरफान, अब नहीं रहा। वह लंबे समय से बीमार था। मैं यह समझने की कोशिश कर ही रही थी कि पिछले 2 सालों से उनकी स्वास्थ्य को लेकर क्या प्रॉब्लम हो रही है। इसके लिए मैंने उनकी रिपोर्ट भी मंगवाने की भी बात की थी, लेकिन इसी बीच उनकी निधन की खबर आ गई। गुलाब दादा ने बताया कि उनकी अस्पताल में तबीयत काफी खराब हो गई है और वह इस हफ्ते कोरोनावायरस के चपेट में आ गए हैं।' 

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा