2 दिन बाद इनसे शादी करने जा रही 'उड़ान' की एक्ट्रेस, स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं दोनों

टीवी सीरियल चिड़ियाघर और उड़ान में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शीतल पांड्या (Sheetal Pandya) जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक भट्टाचार्या से शादी करने वाली हैं। शीतल और अभिषेक स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं और कई सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान ही जूम कॉल से सगाई की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2020 3:13 PM IST

मुंबई। टीवी सीरियल चिड़ियाघर और उड़ान में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शीतल पांड्या (Sheetal Pandya) जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक भट्टाचार्या से शादी करने वाली हैं। शीतल और अभिषेक स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं और कई सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान ही जूम कॉल से सगाई की थी। बता दें कि 2 दिन बाद दोनों 20 नवंबर को शादी कर रहे हैं। 

 

एक इंटरव्यू के दौरान शीतल ने कहा- मैं अभिषेक भट्टाचार्या से शादी कर रही हूं। वो प्रोफेशन से एक डॉक्टर हैं और यूके के रहने वाले हैं। हम 2020 की शुरुआत में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना के चलते वो भारत नहीं आ पाए। बाद में हमने जूम कॉल से सगाई की थी। शीतल का कहना है कि कोरोना के हालात को देखते हुए हम सिर्फ दोनों फैमिली की मौजूदगी में ही शादी करेंगे। अभिषेक डॉक्टर हैं, इसलिए वो सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काफी सजग हैं। 

 

शीतल के मुताबिक, हमारी शादी ट्रेडिशनल बंगाली रीति-रिवाज में होगी। चीजें जब ठीक हो जाएंगी तो हम अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शानदार पार्टी करेंगे। शीतल का कहना है कि वो शादी के बाद भी अपने काम पर फोकस करती रहेंगी। शीतल के मुताबिक, मैं 18 साल की थी तब से काम कर रही हूं। मुझे खुशी है कि अभिषेक मुझे और मेरे काम को बहुत सपोर्ट करते हैं। 

Udaan' Fame, Sheetal Pandya All Set To Marry Her School Friend, Abhishek  Bhattacharya On This Date


 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का क्यों कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है Iran, वजह सिर्फ एक
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024