SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर

Published : Dec 14, 2022, 10:11 AM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 10:26 AM IST
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर

सार

हाल ही में उर्फी जावेद के खिलाफ एक वकील ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर जवाब दिया। इस वीडियो में वह अबतक की सबसे ज्यादा बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद  (Urfi Javed) एक बार फिर बोल्डनेस का सारी हदें पार करती नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह काली पट्टियों से बनी बिकिनी पहन अदाएं दिखाती नजर आ रही है। आपको बता दें कि हाल ही में उर्फी के खिलाफ मुंबई में एक वकील ने सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस फाइल किया था। इसी बात को लेकर उर्फी ने अपनी भड़ास निकाली और हद से ज्यादा बोल्ड होकर वीडियो पोस्ट किया। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- बेशर्म, बेहूदा, अश्लील लेकिन फिर भी बहुत प्रिटी हूं। उर्फी के इस वीडियो को जहां उनके फैंस पसंद कर रहे हैं वहीं,  सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने उर्फी की फोटोज और वीडियोज पोस्ट पर बैन तक लगाने की मांग कर डाली।


उर्फी जावेद पर भड़क रहे लोग
आपको बता दें कि उर्फी जावेद का वीडियो वायरल होते ही लोग अपने होश खो बैठे हैं और जमकर भद्दे कमेंट्स करते हुए गालियां दे रहे हैं। एक ने लिखा- आपके रिश्तेदार देखते होंगे तो क्या सोचते होंगे। एक अन्य ने लिखा- ये पूरी पागल हो चुकी है। एक ने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा- प्लीज इसकी फोटोज पोस्ट करना बंद कर दें। ये बहुत ही बकवास है। एक बोला- इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, इसने हमारी संस्कृति को बर्बाद किया है। एक ने तो सरकार तक को सलाह देते हुए लिखा- भारत सरकार को अश्लील कपड़े पहनने पर कोई कानून बनाना चाहिए। इन कपड़ों को केवल बीच या प्राइवेट जगहों पर ही पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं। विदेशियों को इस तरह कपड़ों किन जगहों पर  पहनने चाहिए पता हैं। यह विशुद्ध रूप से यौन शोषण है। हमारी अगली पीढ़ी जो सीख रही है, वे सुरक्षित नहीं हैं, वे इन लोगों को रोल मॉडल के रूप में फॉलो करते हैं।


- इसी तरह कुछ लोगों ने भी उर्फी जावेद के कपड़ों पर कमेंट्स किए। एक ने लिखा- बोल-बोल कर थक गए सब लोग अब बोलने के लिए कुछ नहीं बचा, एक ही बात बोलना चाहती हूं लड़की के नाम पर धब्बा है उर्फी, लड़किया अपना बदन ढकती है और एक तू है जो एक-एक करके सब कुछ दिखा रही है। एक बोला- कोई इस पागलखाने ले जाओ। एक ने लिखा- इसे सााइकोलॉजिकल सपोर्ट की जरूरत हैं। 


- आपको बता दें कि हाल ही में जब उर्फी जावेद पर केस दर्ज किया गया था तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था- और कितनी पुलिस में मेरे खिलाफ शिकायतें होगी। मैं हैरान हूं कि लोगों को इस बात से कोई परेशानी नहीं कि मुझे किस तरह के कॉल आते हैं और धमकियां दी जाती है। सबको मेरे ही कपड़ों से दिक्कत है लेकिन उनसे नहीं जो रेप और मर्डर कर रहे हैं।


- उर्फी जावेद हाल ही में रियलिटी शो स्पिल्ट्सविला 14 में नजर आ रही थीं। हालांकि, अब वह शो से बाहर हो चुकी हैं। शो से बाहर होने के बाद कहा था उन्होंने कहा था कि वह वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए दोबारा शो में नजर आ सकती हैं। 

 

ये भी पढ़ें
सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

250 Cr की पठान में काम करने शाहरुख खान ने वसूली इतनी FEES, जानें दीपिका-जॉन को मिली कितनी रकम

लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?