उर्फी जावेद को आया राहुल वैद्य पर गुस्सा, भड़कते हुए बोलीं- अपने फायदे के लिए महिला का Sexualization कर रहे

Published : May 25, 2022, 06:34 PM ISTUpdated : May 25, 2022, 06:51 PM IST
उर्फी जावेद को आया राहुल वैद्य पर गुस्सा, भड़कते हुए बोलीं- अपने फायदे के लिए महिला का Sexualization कर रहे

सार

एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद ने सिंगर राहुल वैद्य पर जमकर भड़ास निकाली है। इसकी वजह राहुल का कुछ दिनों पहले किया गया वह कमेंट है, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए उर्फी के पहनावे पर निशाना साधा था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेन्स से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पर उनके नए सॉन्ग 'नॉटी बलम' (NAUGHTY BALAM) के लिए निशाना साधा है। उर्फी ने राहुल को सेक्सिस्ट पाखंडी बताया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले राहुल वैद्य ने उर्फी का नाम लिए बगैर सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा था कि आने वाले सालों में लोग फैशन के नाम पर न्यूडिटी पोस्ट करने लगेंगे। 

उर्फी ने राहुल वैद्य को लेकर क्या कहा?

राहुल का नए गाने 'नॉटी बलम' हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें वे स्विमसूट में नज़र आ रहीं नायरा बनर्जी के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। उर्फी ने गाने की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, "अपने फायदे के लिए एक महिला के शरीर का Sexualization करते हैं और जब वह खुद को Sexualize करना चाहती है, कुछ पहनना चाहती है और अपनी पसंद को पोस्ट करती है तो लोगों को परेशानी होती है। पाखंड।" 

उर्फी ने एक अन्य स्लाइड में लिखा है, "मैं सिंगर के तौर पर राहुल वैद्य को बहुत पसंद करती थी। लेकिन तरस आता है कि तुमने अपना सम्मान खो दिया।"

राहुल वैद्य ने क्या कमेंट किया था?

कुछ दिनों पहले राहुल वैद्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा था, "मैंने आज इंस्टाग्राम पर एक फोटो देखी। यह मेरी पत्नी ने मुझे भेजी थी और मेरी बात लिख लीजिए, 'आने वाले सालों में लोग फैशन ट्रेंड के नाम पर न्यूडिटी पोस्ट करना शुरू कर देंगे। इस ट्वीट को सबूत के तौर पर सुरक्षित रख लीजिए। भगवान हम पर कृपा करे।"

राहुल के ट्वीट को देखने के बाद जब सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी से पूछा कि क्या उन्होंने यह कमेंट उन्हें लेकर किया था तो उनका जवाब था, "मुझे नहीं लगता कि वे मेरी तरफ इशारा कर सकते हैं। इंडस्ट्री मेरे बाप की थोड़े ही है।"

कई शोज में काम कर चुकीं उर्फी

24 साल की उर्फी टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने  'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चन्द्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'जीजी मां', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे टीवी शोज में काम किया है। पिछले साल वे बतौर कंटेस्टेंट 'बिग बॉस OTT' में नज़र आई थीं।

और पढ़ें...

अब 69 साल के दिग्गज अभिनेता ने कहा - 'बॉलीवुड महेश बाबू को अफॉर्ड नहीं कर सकता', जानिए क्या बताई इसकी वजह?

अक्षय कुमार ने फिर दिखाया बड़ा दिल, अब इस नेक काम के लिए दिए एक करोड़ रुपए

जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?

18 साल बड़े एक्टर से शादी कर काजोल की भाभी बनेंगी 'द कपिल शर्मा शो' की भूरी? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र