आखिर ऐसा क्या कह दिया सद्गुरु ने कि भड़क गई उर्फी जावेद, आगबबूला हो कह डाली इतनी बड़ी बात

Published : Jan 13, 2023, 12:58 PM ISTUpdated : Jan 13, 2023, 03:19 PM IST
आखिर ऐसा क्या कह दिया सद्गुरु ने कि भड़क गई उर्फी जावेद, आगबबूला हो कह डाली इतनी बड़ी बात

सार

अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं के लिए पॉपुलर उर्फी जावेद लाइमलाइट में रहने के लिए कुछ न कुछ गेम कर ही जाती है। अब देखिए उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर 2 पोस्ट शेयर सद्गुरु पर जमकर भड़ास निकाली है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी सेक्सी अदाओं और बोल्ड लुक से सभी को घायल करने उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लाइमलाइट में बने रहने का फंडा अच्छी तरह आता है। सेल्फ मेड स्टार और स्टाइल आइकॉन उर्फी ने हाल ही में एक फैशन वीक में अपने शानदार स्टाइल और लुक से लोगों को चौंका दिया था। उनके इस गेस्चर को देखकर कई ट्रोल्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह जो पहनना चाहती है उसे पहनने के लिए वह आजाद हैं। वहीं, उर्फी बिना जेंडर की परवाह किए फ्रीडम और प्यार का भी समर्थन करती है, जिसमें एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय भी शामिल है। इसी बीच हाल ही में वह सद्गुरु (Sadhguru) द्वारा कही गई बात को लेकर काफी चिढ़ी हुई नजर आ रही है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए सद्गुरु पर जमकर भड़ास निकाली है।


उर्फी जावेद ने की सद्गुरु की खिंचाई
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 2 पोस्ट शेयर की। पहली पोस्ट में उन्होंने सद्गुरु की खिंचाई करते हुए लिखा- जो भी इस कल्ट नेता को फॉलो करता है वो मुझे अनफॉलो कर दें। उनके हिसाब से एलजीबीटीक्यू रियल में एक अभियान। यह सही है कि इस अभियान में शामिल लोग अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में फ्री होकर बात करते हैं। एलजीबीटीक्यू समुदाय का प्रतिशत छोटा नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाइए आपका दिमाग कहां है। उन्होंने अपनी दूसरी पोस्ट में एलजीबीटीक्यू मूमेंट पर अपनी सोच को समझाया। उन्होंने कहा- इस तरह के प्रचार को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। LGBTQ समुदाय को हमारे सपोर्ट और समर्थन की जरूरत है। सदियों से लोगों को अपनी सेक्सुअलिटी को छुपाने के लिए मजबूर किया जाता रहा है कि वो कुछ और होने का नाटक करें। हमें अभियान चलाने की जरूरत है। यह बताने के लिए कि वह जो है वो ठीक है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे प्यार करने के लिए चुनते हैं। 


कुछ ही समय में बेहद पॉपुलर हो गई उर्फी जावेद
आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के जरिए मिली। जब से वह बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तभी से वह काफी फेमस हो गई हैं। उर्फी अपने सेक्सी और बोल्ड कपड़ों के लिए काफी फेमस है। हर दिन उन्हें मुंबई की सड़कों पर बोल्ड और अजीबोगरीब कपड़ों में देखा जाता है। उन्हें उनके कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन वह इस बात की परवाह नहीं करती है।

 

ये भी पढ़ें
28 साल बाद ऐसी दिखने लगी Karan Arjun की स्टारकास्ट, 2 एक्ट्रेस हैं गुमनाम तो ये अब दुनिया में नहीं

BOX OFFICE के राजा हैं कार्तिक आर्यन, कम पैसों में बनी 10 फिल्में मचा चुकी गदर, चौंका देगी 4 की कमाई

1 गलती ने इस HIT एक्ट्रेस को झटके में कर दिया FLOP, बर्बादी के बाद फिल्में तक नहीं हुई ऑफर

मूवी चोर, सस्ता अल्लू अर्जुन और ना जानें क्या-क्या कहकर लोगों ने कार्तिक आर्यन और Shehzada की करी धुलाई

क्या दुश्मनों की लंबी लिस्ट बनाना चाहते हैं सुपरस्टार पवन सिंह, जानें किस ओर इशारा कर मचाया बवाल

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT
Bigg Boss 19 Grand Finale की गेस्ट लिस्ट रिवील, एक भोजपुरी सुपरस्टार भी जमाएगा रंग