टीवी एक्ट्रेस को एक काम करना पड़ा भारी, हो गई गंभीर बीमारी की शिकार, अब पछता रही

उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि उर्वशी ने 'देख भाई देख' शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे 'शक्तिमान', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'मेहंदी तेरे नाम की' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के किरदार से उर्वशी ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी।

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 1:14 PM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सेलेब्स अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस बीच सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं, इस दौरान टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपना वर्चुअल शो चला रही हैं। उर्वशी ने खुलासा किया है कि उन्हें टेनिस एल्बो हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद शेयर की है। 


फोन का ज्यादा यूज करने से हुई प्रॉब्लम
स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी ने बताया- कुछ दिन पहले मुझे टेनिस एल्बो हो गया था। यह फोन को पकड़कर ज्यादा इस्तेमाल करने से हुआ है क्योंकि मेरा सारा काम इसी पर होता है। शो के लिए कई बार मैं खुद एडिट करती हूं। आपने जितने भी एपिसोड्स देखे हैं उनमें से अधिकांश को मैंने खुद एडिट किया है।


सोशल मीडिया पर एक्टिव
उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि उर्वशी ने 'देख भाई देख' शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे 'शक्तिमान', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'मेहंदी तेरे नाम की' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के किरदार से उर्वशी ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी।


गंभीर समस्या है टेनिस एल्बो
बता दें कि टेनिस एल्बो एक ऐसी समस्या है, जिसमें कोहनी में तेज दर्द होता है। कोहनी की हड्डी और मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण टेनिस एल्‍बो की प्रॉब्लम होती है। शारीरिक गतिविधि के दौरान कलाई और उंगलियों के मूवमेंट से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहनी में सूजन आ जाती है। इसे टेनिस एल्बो के नाम से जाना जाता है।
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

जम्मू रीजन से आतंकियों के सफाये का मास्टर प्लान! Amit Shah की मौजूदगी में होगी अहम बैठक । Ajit Doval
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
यूपी, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी और लू का कहर, आखिर कहां अटका है मानसून
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
लोकसभा स्पीकर के पद के लिए TDP की शर्त ने बढ़ाई BJP की टेंशन, क्या करेंगे Nitish Kumar