टीवी एक्ट्रेस को एक काम करना पड़ा भारी, हो गई गंभीर बीमारी की शिकार, अब पछता रही

Published : May 03, 2020, 06:44 PM IST
टीवी एक्ट्रेस को एक काम करना पड़ा भारी, हो गई गंभीर बीमारी की शिकार, अब पछता रही

सार

उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि उर्वशी ने 'देख भाई देख' शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे 'शक्तिमान', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'मेहंदी तेरे नाम की' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के किरदार से उर्वशी ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी।

मुंबई. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सेलेब्स अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस बीच सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं, इस दौरान टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपना वर्चुअल शो चला रही हैं। उर्वशी ने खुलासा किया है कि उन्हें टेनिस एल्बो हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद शेयर की है। 


फोन का ज्यादा यूज करने से हुई प्रॉब्लम
स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी ने बताया- कुछ दिन पहले मुझे टेनिस एल्बो हो गया था। यह फोन को पकड़कर ज्यादा इस्तेमाल करने से हुआ है क्योंकि मेरा सारा काम इसी पर होता है। शो के लिए कई बार मैं खुद एडिट करती हूं। आपने जितने भी एपिसोड्स देखे हैं उनमें से अधिकांश को मैंने खुद एडिट किया है।


सोशल मीडिया पर एक्टिव
उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि उर्वशी ने 'देख भाई देख' शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे 'शक्तिमान', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'मेहंदी तेरे नाम की' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के किरदार से उर्वशी ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी।


गंभीर समस्या है टेनिस एल्बो
बता दें कि टेनिस एल्बो एक ऐसी समस्या है, जिसमें कोहनी में तेज दर्द होता है। कोहनी की हड्डी और मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण टेनिस एल्‍बो की प्रॉब्लम होती है। शारीरिक गतिविधि के दौरान कलाई और उंगलियों के मूवमेंट से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहनी में सूजन आ जाती है। इसे टेनिस एल्बो के नाम से जाना जाता है।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Indian Idol Winner Prashant Tamang की मौत कैसे हुई? पत्नी ने बताई असली वजह
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की