SHOCKING: 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस को एक्स-बॉयफ्रेंड ने दी थी इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की धमकी

Published : Oct 26, 2022, 01:31 PM ISTUpdated : Oct 26, 2022, 01:36 PM IST
SHOCKING: 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस को एक्स-बॉयफ्रेंड ने दी थी इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की धमकी

सार

'ससुराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर को इंदौर स्थित अपने घर में फंसी लगाकर आत्महत्या की। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी और उसकी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। मामले में राहुल पुलिस की गिरफ्त में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) जैसे सीरियल की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की ख़ुदकुशी मामले में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। एक्ट्रेस के करीबी दोस्त निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani) ने एक बातचीत में दावा किया है कि वैशाली को ख़ुदकुशी के लिए मजबूर करने वाला राहुल नवलानी पहले एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में था और उन्हें बार-बार उनकी इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की धमकी दे रहा था।

वैशाली के शादी के फैसले से नाराज था राहुल

कथिततौर पर राहुल वैशाली के मंगेतर अभिनंदन सिंह हुंदल के साथ शादी के फैसले से नाराज था। ख़बरों के मुताबिक़, वह नहीं चाहता था कि वैशाली उससे ब्रेकअप के बाद मूवऑन करें। इसलिए वह उन्हें बार-बार धमका रहा था। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में निशांत ने खुलासा किया कि राहुल वैशाली को धमका रहा था कि वह उनकी इंटीमेट फोटोज उनके मंगेतर को भेज देगा। निशांत ने इस बात का उल्लेख भी किया कि वैशाली डिप्रेशन में थीं और इससे उबरने के लिए साइकाइट्रिस्ट की मदद ले रही थीं।

बकौल निशांत, "राहुल उसे मूवऑन नहीं करने दे रहा था। वह डिप्रेशन में थी। उसने एक साइकाइट्रिस्ट से कंसल्ट भी किया था। जब मुझे ऐसी बातें सुनने को मिलीं कि राहुल उसके होने वाले पति को उसकी इंटीमेट फोटोज दिखाना चाहता था तो मुझे समस्य्ता की भयावहता का अहसास हुआ। इंटीमेसी तब होती है, जब आप किसी के साथ रिश्ते में होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ब्रेकअप के बाद आप इन निजी पलों को औरों के साथ साझा करने की धमकी देने लगें।"

राहुल के साथ ऐसा था वैशाली का रिश्ता

निशांत की मानें तो राहुल के साथ वैशाली का रिश्ता काफी कड़वा था। उनके मुताबिक़, राहुल की ओर से मिल रहे तनाव को लेकर वैशाली अक्सर टूट जाया करती थीं। वे कहते हैं, "यह एक विषाक्त रिश्ता था। वह सेट पर कई बार रोती थी। कभी-कभी तो एक्टिंग भी नहीं कर पाती थी। क्योंकि वह टेंशन और आघात में होती थी। मैं उसे कहता था कि नजरअंदाज करो और आगे बढ़ो।" 

बता दें कि वैशाली ठक्कर और निशांत सिंह मलकानी ने टीवी सीरियल 'रक्षा बंधन : रसाल अपने भाई की ढाल' में साथ काम किया है, जो जुलाई 2021 से अप्रैल 2022 तक टेलीकास्ट हुआ था।

और पढ़ें...

राधिका आप्टे ने ठुकराए सेक्स कॉमेडी फिल्मों के ऑफर, खुद बताया आखिर क्यों लिया यह फैसला?

प्रियंका चोपड़ा ने पति और 10 महीने की बेटी संग मनाई दिवाली, VIRAL तस्वीरें देख लोग बोले- OMG!

Ram Setu VS Thank God: इस साल अजय देवगन ने अक्षय कुमार से 8.6 गुना ज्यादा कमाए, इन 2 मामलों में भी पड़े भारी

16 करोड़ में बनी 'कांतारा' ने रचा नया इतिहास, अब इस मामले में 'KGF Chapter 2' को भी छोड़ दिया पीछे

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

New OTT Releases: जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं 9 नई फ़िल्में और सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
The 50: फाइनल हुए 42 कंटेस्टेंट्स, इसमें 10 वो जो मचा चुके बिग बॉस में गदर