'ये रिश्त क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर के पिता का निधन, जानें कहीं कोरोना तो नहीं इसकी वजह

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर राजन शाही के पिता का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो राजन शाही के पिता ने 20 अप्रैल की सुबह दुनिया को अलविदा कहा था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 6:59 AM IST

मुंबई. टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर राजन शाही के पिता का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो राजन शाही के पिता ने 20 अप्रैल की सुबह दुनिया को अलविदा कहा था।

इस वजह से हुआ प्रोड्यूसर के पिता का निधन

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर राजन शाही के पिता काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपनी जान गवां दी। बात करें, राजन शाही की तो वे टीवी के बड़े निमार्ताओं में शामिल हैं। उनके प्रोडक्शन बैनर तले कई बड़े शोज बन चुके हैं। राजन शाही ने साल 2007 में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। इसके तहत उन्होंने कई हिट शोज दिए हैं।

इन शोज में 'सपना बाबुल का...' 'विदाई', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शामिल है। राजन शाही के दो सबसे पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ये रिश्ते हैं प्यार के' ऑनएयर हैं, लेकिन इन दिनों लॉकडाउन की वजह से इनकी शूटिंग रुकी हुई है। 'ये रिश्ते हैं प्यार के' पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का स्पिन ऑफ है। 'ये रिश्ता...' सालों से टीवी पर दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है।

 

फिर से टेलीकास्ट हो रहा है ये शो 

इन दिनों लॉकडाउन की वजह से राजन शाही का शो 'विदाई' फिर से टेलीकास्ट हो रहा है। राजन शाही ने 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'हमारे तुम्हारे', 'रिश्ते', 'करीना करीना', 'ममता', 'रथ', 'मिली', 'विरासत', 'साथी रे' जैसे शोज को डायरेक्ट भी किया है। उनका शो अपकमिंग पाइपलाइन में है। इसमें रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं। लॉकडाउन की वजह से इस शो का प्रीमियर होल्ड पर रखा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
Ratan Tata Funeral: लड़खड़ाते कदम-नम आंखे...भाई को अंतिम विदाई दे रो पड़े जिमी टाटा
Baba Siddique का शव देख रो पड़े Salman Khan, लीलावती अस्पताल के बाहर लोगों का तांता
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना