'ये रिश्ता..' की एक्ट्रेस ने सास को किया अनोखे अंदाज में बर्थडे विश, एक जैसी साड़ी पहने नजर आई दोनों

Published : Aug 10, 2021, 06:52 PM IST
'ये रिश्ता..' की एक्ट्रेस ने सास को किया अनोखे अंदाज में बर्थडे विश, एक जैसी साड़ी पहने नजर आई दोनों

सार

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी मोहिना कुमारी ने बढ़े ही अनोखे अंदाज में अपनी सासू मां को बर्थडे विश किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सास के साथ एक फोटो शेयर की है।

मुंबई. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नजर आ चुकी मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। मंगलवार यानी 10 अगस्त को मोहिना की सास अमृता रावत का जन्मदिन है और उन्होंने बढ़े ही अनोखे अंदाज में अपनी सासू मां को बर्थडे विश किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सास के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक जैसी साड़ी पहने नजर आ रही है। दोनों ने बालों में गजरा भी लगा रखा है। मोहिना ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरी सबसे प्यारी मम्मी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमारी जिंदगी में खुशियां लाने के लिए धन्यवाद और हर दिन हमें मार्गदर्शन देने के लिए ढेर सारा प्यार। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि मोहिना रीवा की राजकुमारी है।


मोहिना और उनकी सास के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है। वे अक्सर के साथ अपनो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। मोहिना उत्तराखंड सरकार में के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत की पत्नी है। मोहिना और सुयश की शादी अक्टूबर 2019 में हुई थी। सुयश बरात लेकर रीवा आए थे और दोनों की शादी पूरा राजसी ठाठ के साथ हुई थी। शादी के दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं, मोहिना ने शादी के बाद भी कुछ अनसीन फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। 


बता दें कि मोहिना ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता में काम किया था। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और फैमिली लाइफ में बिजी हो गई। बता दें कि मोहिना बोहतरीन कोरियोग्राफर भी है। उन्होंने अपने कई वीडियोज और फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखे हैं। आपको बता दें कि पिछले मोहिना और उनका परिवार कोरोना का शिकार हो गया था। उन्होंने अस्पताल से रोते हुए वीडियो शेयर कर बताया था कि वे कितनी तकलीफ में है।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज