कभी सांवले रंग की वजह से उड़ता था इस एक्ट्रेस का मजाक, गंवाने पड़ गए थे कई रोल

पारुल चौहान ने 2007 में एक्टिंग करियर शुरू किया था। लेकिन पारुल के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना आसान नहीं था। उन्हें अपने सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 1:11 PM IST

मुंबई. प्रोड्यूसर एकता कपूर का शो 'ये है मोहब्बतें' घर-घर में फेमस हैं। ये शो पिछले 6 साल से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। हालांकि, फिलहाल शो की टीआरपी कुछ खास नहीं है। इसी बीच खबरें हैं कि 'ये है मोहब्बतें' जल्द ही बंद होने जा रहा है। उसकी जगह 'ये है मोहबब्तें' का स्पिन ऑफ लाने की तैयारी की जा रही है। शो का नाम होगा 'ये है चाहतें'। शो अगले महीने लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में वैम्प का रोल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस पारुल चौहान निभा सकती हैं। 


सांवले रंग की वजह से उड़ था मजाक
बता दें कि पारुल ने 2007 में एक्टिंग करियर शुरू किया था। लेकिन पारुल के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना आसान नहीं था। उन्हें अपने सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। यहां तक कि ऑडिशन के दौरान भी उनके रंग को लेकर खूब मजाक उड़ता था। रंग की वजह से उन्हें कई रोल भी गंवाने पड़े थे।

Latest Videos


मां ने एक्टिंग फील्ड में भेजा
पारुल ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगलिंग डेज के बारे में बताया था, "4 महीने हॉस्टल में रहने के दौरान एक टाइम टिफिन मंगाती थी। 2 रोटी सुबह और 2 रोटी शाम को खाकर काम चलाया था। इससे पहले रिलेटिव के कहने पर मां ने शादी के लिए बचाकर रखे पैसे देकर एक्टिंग फील्ड में उतरने के लिए प्रोत्साहित किया था।"


छोटा सा रोल
पारुल ने बताया था, "4 महीने के स्ट्रगल के बाद मुझे बालाजी में एक छोटे से रोल के लिए ब्रेक मिला। मुंबई में गोरेगांव की एनएनपी सोसाइटी को स्ट्रगल की सोसाइटी कहा जाता है। यहां देशभर से आने वाले स्ट्रगलर रहते हैं। जब मुझे छोटे-छोटे रोल मिलने शुरू हुए तो मैं भी यहां अपने भाई के साथ रही थी।"


'बिदाई' से मिली पहचान
उत्तप्रदेश के लखीमपुर की पारुल को इंडस्ट्री में पहचान 'बिदाई' सीरियल से मिली। इसके अलावा वे डांस शो 'झलक दिखला जा-3' (2009), 'रिश्तों से बड़ी प्रथा' (2011), 'अमृत मंथन' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013) 'मेरी आशिकी तुमसे ही' (2016), 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2017) जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।


2018 में की शादी
पारुल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दिसंबर 2018 में एक्टर चिराग ठक्कर से शादी की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh