पीली सरसों के इन 5 आसान उपायों से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

पीली सरसों का उपयोग यूं तो मसाले के रूप में किया जाता है, लेकिन तंत्र और ज्योतिष उपायों में भी इसका खास महत्व है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2020 6:44 AM IST

उज्जैन. पीली सरसों का उपयोग यूं तो मसाले के रूप में किया जाता है, लेकिन तंत्र और ज्योतिष उपायों में भी इसका खास महत्व है। इसके कुछ उपाय तो बहुत ही आसान है। इन उपायों से ग्रहों से संबंधित दोष तो दूर होते ही हैं साथ ही अन्य परेशानियां भी दूर हो सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, पीली सरसों का उपयोग मुख्य तौर पर तंत्र के उपायों में किया जाता है। इसके कुछ उपाय इस प्रकार हैं...

1. देवी बगलामुखी की पूजा में पीली चीजों का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है। अगर आपको कोई परेशानी है तो पीले कपड़े में पीली सरसों बांधकर देवी बगलामुखी को अर्पित करें। इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।
2. राहु के नक्षत्र (पूर्वा भाद्रपद, स्वाती, आद्रा) में पीली सरसों अपने ऊपर से सात बार उतारकर नदी में बहा दें। इससे आपके बुरे दिन दूर हो सकते हैं।
3. अगर कोई दुश्मन आपको परेशान कर रहा है तो एक बड़ा दीपक जलाएं और उसमें थोड़ी सी पीली सरसों डालें। इसके बाद ऊं बगलायै नमः मंत्र का जाप करें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।
4. कोई पूजा या अनुष्ठान करते समय घर के चारों ओर पीली सरसों बिखेर दें। इसे रक्षा कवच कर सकते हैं। इस उपाय कोई भी नेगेटिव एनर्जी पूजा में रुकावट नहीं सकती।
5. एक लाल कपड़े में थोड़ी-सी पीली सरसों लेकर, इसमें हनुमानजी के पैर का सिंदूर लगा लें। अब इसकी पोटली बनाकर घर के पूजा स्थान पर रख दें। इस उपाय से सभी प्रकार के दोष दूर हो सकते हैं।

Share this article
click me!