4 दिसंबर को शनिदेव के साथ करें शिव और हनुमानजी की भी पूजा, मिलेगा परेशानियों से छुटकारा

4 दिसंबर, शनिवार को अमावस्या तिथि होने से शनिश्चरी अमावस्या का योग इस दिन बन रहा है। शनि को न्याय का देवता माना जाता है। ज्योतिषियों का कहना है कि साढ़ेसाती में अच्छे-बुरे कर्मों का फल मिलता है। इसलिए शनि को प्रसन्न करना जरूरी है।

उज्जैन.  शनि दोष के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए शनि अमावस्या (Shanishchari Amavasya 2021) पर महत्वपूर्ण विशेष पूजा की जाती है। इस बार 4 दिसंबर, शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या का योग बन रहा है। शनि अमावस्या भगवान शिव हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए खास दिन होता है। इस दिन पूजा-अर्चना करने से शनि की वक्री दृष्टि का अशुभ असर भी कम हो जाता है और परेशानियों से छुटकारा मिलने लगता है। शनिश्चरी अमावस्या पर पीपल की पूजा करने से भी शनि दोष के अशुभ प्रभाव में कमी आती है।

भगवान शिव और हनुमानजी की पूजा
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि शनि संबंधित सभी दोषों और कष्ट दूर करने के लिए शनि देवता के साथ भगवान शिव की भी आराधना करें। इसके लिए शिव सहस्रनाम और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए शिवजी के साथ हनुमानजी की पूजा भी फायदेमंद होती है। इसके लिए हनुमान मंदिर में गुलाब के फूल की माला चढ़ाएं और तिल के तेल का दीपक लगाना चाहिए। इससे हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है।

पीपल पूजा और दीपदान का महत्व
शनि अमावस्या पर पीपल की पूजा करने से बहुत लाभ होता है। इस अमावस्या पर कच्चे दूध में जौ, तिल, चावल और गंगाजल मिलाकर पीपल में चढ़ाएं और दीपक जलाएं। इससे फायदा होगा। पीपल में जल चढ़ाने के बाद उसकी परिक्रमा करनी चाहिए। इसके बाद दीपदान भी करना चाहिए।

Latest Videos

शनि देव को तिल के तेल का दीपक
शनि अमावस्या पर भगवान शिव की पूजा सफेद अपराजिता और शनिदेव की पूजा नीले फूलों से करनी चाहिए। इसके बाद तिल के तेल का दीपक लगाएं। ऐसा करने से दुश्मनों पर जीत मिलती है और परेशानियां कम होती हैं। इस दिन श्रद्धा के अनुसार जरूरतमंद लोगों को दान देने की भी परंपरा है।

 

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

Shanishchari Amavasya 2021: 4 दिसंबर को करें ये काम, दूर होंगे पितृ और शनि दोष के अशुभ प्रभाव


Shanishchari Amavasya 2021: शनिश्चरी अमावस्या 4 दिसंबर को, इस दिन करें राशि अनुसार उपाय, दूर होंगी परेशानियां

शुद्ध जल में तुलसी के पत्ते डालकर करें ये आसान उपाय, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

मंगल और कालसर्प दोष के कारण आती हैं जीवन में परेशानियां, जानिए ये कब बनते हैं और उपाय

ये 9 ग्रह डालते हैं हमारे जीवन पर प्रभाव, इनके अशुभ फल से बचने के लिए ये उपाय करें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी