चैत्र नवरात्रि में रोज करें देवी के इन मंत्रों का जाप, मगर ध्यान रखे ये बातें भी

इस बार चैत्र नवरात्रि की पर्व 13 से 21 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इन 9 दिनों में दुर्गा सप्तशती का और देवी के मंत्रों का जाप करने का विशेष महत्व है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 4:29 AM IST

उज्जैन. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मंत्र जाप करते समय उच्चारण में गलती नहीं होनी चाहिए। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, मंत्र जाप करने दिक्कत आ रही है या मंत्रों का उच्चारण सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं तो किसी योग्य ब्राह्मण की मदद से भी करवा सकते हैं। देवी दुर्गा को लाल चुनरी और लाल फूल जरूर चढ़ाएं।

मंत्र जाप की सरल विधि
- चैत्र नवरात्रि में रोज सुबह जल्दी उठें। स्नान आदि कर्मों के बाद घर के मंदिर में सबसे पहले गणेशजी की और फिर माता दुर्गा की पूजा करें।
- पूजा में देवी मां की प्रतिमा का अभिषेक करें, वस्त्र अर्पित करें। फूल चढ़ाएं। धूप-दीप जलाकर आरती करें। इसके बाद आसन पर बैठकर मंत्रों का जाप करें।
- मंत्र जाप के लिए लाल चंदन के मोतियों की माला या रुद्राक्ष की या स्फटिक की माला का उपयोग कर सकते हैं। मंत्र जाप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए।

ये हैं देवी मां के कुछ खास मंत्र
1. ऊं ह्रीं दुं दुर्गायै नम:
2. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके। शरंयेत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
3. ऊँ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
4. ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै।


मंत्र जाप करने वाले भक्त ये बातें जरूर ध्यान रखें
- इन मंत्रों का जाप सही उच्चारण के साथ ही करें। मंत्र जाप के उच्चारण में गलती होने पर जाप का फल नहीं मिलता है, पूजा निष्फल हो सकती है।
- रोज सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि कामों के बाद घर के मंदिर में या किसी अन्य देवी मंदिर में मंत्र जाप करें। गलत कामों से बचें।
- मंत्र जाप करने वाले व्यक्ति को पूरी तरह धर्म के अनुसार काम करना चाहिए।

चैत्र नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें

चैत्र नवरात्रि: 13 से 21 अप्रैल तक करें राशि अनुसार ये उपाय, बच सकते हैं हर परेशानी से

चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में कब, कौन-सा पर्व मनाया जाएगा और किस दिन, कौन-सा शुभ योग बनेगा?

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 13 अप्रैल को इस विधि से करें घट स्थापना, ये हैं शुभ मुहूर्त

आप भी रख रहे हैं नवरात्रि के उपवास तो ध्यान रखें ये बातें, जानिए कौन-से काम करने से बचें

चैत्र नवरात्रि: इस बार घोड़े पर सवार होकर आएगी देवी, बन रहे हैं बीमारी फैलाने वाले ग्रह योग

13 से 21 अप्रैल तक मनाई जाएगी चैत्र नवरात्रि, इन 9 दिनों में बनेंगे कई शुभ योग

चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती के इन मंत्रों का जाप, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

Share this article
click me!