वर्तमान समय में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। नौकरी न होने के कारण न तो समाज में मान-सम्मान मिलता है और न ही घर-परिवार में।
उज्जैन. यदि आप भी बेरोजगार हैं और बहुत प्रयत्न करने पर भी रोजगार नहीं मिल रहा है, तो निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ साधारण उपाय करने से आपकी इस समस्या का समाधान हो सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं-
1. किसी शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं। घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108 बार नीचे लिखी चौपाई का जाप करें-
चौपाई- कवन सो काज कठिन जग माही।
जो नहीं होय तात तुम पाहिं।।
इसके बाद 40 दिनों तक रोज अपने घर के मंदिर में इस चौपाई का जाप 108 बार करें। शीघ्र ही आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
2. किसी मंगलवार से प्रारंभ करते हुए 40 दिनों तक रोज सुबह के समय नंगे पैर हनुमानजी के मंदिर में जाएं और लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से भी रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
3. यदि आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो पहले लाल चंदन की माला से इस मंत्र का 11 बार जाप करें- ऊं वक्रतुंडाय हुं
जाप से पूर्व भगवान गणेश की पूजा करें और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए दूध से अभिषेक करें।
4. हर महीने के शुक्ल पक्ष के अंत में पूर्णिमा तिथि आती है। इस तिथि पर रात के समय छत या ऐसे खुले स्थान पर जाएं, जहां चंद्रमा की अच्छी रोशनी आती हो। वहां चंद्रमा के दर्शन होने पर अगरबत्ती-दीपक लगाकर पूजा करें और सफेद सामग्री या दूध से बने व्यंजन जैसे- मिठाई, खीर, रबड़ी आदि का भोग लगाएं तथा नौकरी के लिए प्रार्थना करें। दीपक को भोग के पास ही रख दें। यह साधना नैवेद्य यंत्र सिद्धि कहलाती है। ये उपाय करने से आपकी नौकरी लग सकती है और अगर आपको प्रमोशन चाहिए तो वो भी मिल सकता है।