आज (13 अक्टूबर, मंगलवार) अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इसे कमला व पद्मा एकादशी कहते हैं। ये तिथि तीन साल में एक बार आती है।
उज्जैन. अधिक मास को पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं यानी भगवान विष्णु का महीना। इसलिए इस महीने की एकादशी भी बहुत खास मानी गई है। इस एकादशी पर किए गए उपायों का 10 गुना फल मिलता है। जानिए इस दिन कौन-से उपाय करने चाहिए…
1. कमला एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख में साफ पानी भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें।
2. भगवान विष्णु को खीर, पीले फल या पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।
3. अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो कमला एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें।
4. तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं और तुलसी नामाष्टक का पाठ करें।
5. गाय के कच्चे (बिना उबाला) दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें।