12 नवंबर को करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, दूर हो सकती हैं जीवन की परेशानियां

Published : Nov 12, 2019, 09:27 AM IST
12 नवंबर को करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, दूर हो सकती हैं जीवन की परेशानियां

सार

धर्म ग्रंथों में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है। इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस बार ये पूर्णिमा 12 नवंबर, मंगलवार को है।

उज्जैन. इस दिन नदी में स्नान कर दीपदान करने और जरूरतमंदों को दान करने से धार्मिक महत्व भी है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए इस तिथि पर कौन-कौन से शुभ काम करने चाहिए, जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहे-

1. पूर्णिमा पर सत्यनारायण भगवान की कथा करने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। माना जाता है कि भगवान की कथा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
2. मंगलवार भगवान हनुमानजी की पूजा के लिए विशेष माना गया है। इसलिए
इस दिन किसी मंदिर जाकर हनुमानजी के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
3. कार्तिक पूर्णिमा की सुबह किसी पवित्र नदी में स्नान करें और जरूरतमंदों को कंबल, जूते, तिल के लड्‌डू आदि का दान करें।
4. पूर्णिमा और मंगलवार के शुभ योग में हनुमानजी को सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं और गुड़-चने का भोग लगाएं।
5. कार्तिक पूर्णिमा की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। साथ ही एक दीपक पीपल के नीचे भी रखें। दीपक रखने के बाद सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?