11 जनवरी को शुभ योग में करें ये 8 उपाय, साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं

11 जनवरी, शनिवार को दोपहर लगभग 2.41 से पुष्य नक्षत्र प्रारंभ होगा। शनिवार को पुष्य नक्षत्र होने से शनि पुष्य का शुभ योग इस दिन बन रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 10:11 AM IST


उज्जैन. ज्योतिष की नजरिए से ये योग बहुत ही खास है, जिन लोगों की राशियों पर शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का प्रभाव हो, वे अगर इस दिन कुछ खास उपाय करें तो उनकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-

1. शनिदेव की प्रतिमा का अभिषेक सरसों के तेल से करें।
2. किसी गरीब व्यक्ति को जूते या चप्पल का दान करें।
3. कुष्ठ रोगियों को तेल से बना भोजन जैसे पूरी, भजिए आदि का दान करें।
4. काले कुत्ते को दूध पिलाएं।
5. शनिदेव को नीले फूल और काले तिल अर्पित करें।
6. किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर नीलम रत्न धारण करें।
7. घर में शनि यंत्र की स्थापना करें और रोज उसकी पूजा करें।
8. सवा किलो कोयला अपने सिर पर से घूमाकर नदी में प्रवाहित करें।

Share this article
click me!