पितरों की तिथि है चैत्र अमावस्या, बस ये एक उपाय करने से सौभाग्य में बदल जाएगा दुर्भाग्य

Published : Mar 22, 2020, 04:06 PM IST
पितरों की तिथि है चैत्र अमावस्या, बस ये एक उपाय करने से सौभाग्य में बदल जाएगा दुर्भाग्य

सार

उज्जैन। इस बार 24 मार्च, मंगलवार को चैत्र मास की अमावस्या है। हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है। इसे पितरों की तिथि माना गया है। अमावस्या पर छोटे-छोटे उपाय करने से आपका दुर्भाग्य भी सौभाग्य 

उज्जैन। इस बार 24 मार्च, मंगलवार को चैत्र मास की अमावस्या है। हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है। इसे पितरों की तिथि माना गया है। अमावस्या पर छोटे-छोटे उपाय करने से आपका दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल सकता है और आपके बुरे दिन दूर हो सकते हैं। अमावस्या पर किए जाने वाले कुछ आसान उपाय इस प्रकार हैं।
1. जिस बर्तन से घर के लोग पानी पीते हैं, उसमें से एक लोटा पानी लेकर घर के चारों कोनों में और मकान के बीचों-बीच थोड़ा सा छिड़क दें। ये उपाय रात 12 से 3 के बीच में करें। इससे आपका दुर्भाग्य दूर हो सकता है।
2. कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार हो तो अमावस्या की रात को उसके तकिए के नीचे 1 सिक्का रखें। बाद में वह सिक्का श्मशान में फेंक दें।
3. अमावस्या पर सरसों के तेल में मीठे भजिए तलें और किसी गरीब को दान कर दें। शनि संबंधी बाधाएं शांत हो जाएंगी।
4. धन लाभ चाहते हैं अमावस्या तिथि पर मछलियों के लिए आटे की गोलियां बनाकर तालाब में डालना चाहिए।
5. अमावस्या पर आधे सूखे नारियल में शक्कर भरकर कच्ची जमीन के नीचे दबा दें। इससे भी शनि दोष का प्रभाव कम होता है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 9 दिसंबर 2025: चंद्रमा बदलेगा राशि, जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय