करवा चौथ पर करें भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ये 6 उपाय, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Published : Oct 15, 2019, 09:19 AM IST
करवा चौथ पर करें भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ये 6 उपाय, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

सार

17 अक्टूबर, गुरुवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस दिन करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व में मुख्य रूप से भगवान श्रीगणेश व चंद्रदेव की पूजा की जाती है।

उज्जैन. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि श्रीगणेश की कृपा आप पर बनी रहे और हर मनोकामना पूरी हो तो करवा चौथ पर आगे बताए गए उपायों में से कोई 1 करें-

1. दूर्वा के गणेश बनाएं
करवा चौथ पर दूर्वा के श्रीगणेश बनाकर उनकी पूजा करें। इससे आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

2. साबूत हल्दी चढ़ाएं
श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान गणाधिपतयै नम: बोलते हुए अर्पित करें। इसे उपाय से प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

3. गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं
श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां दूर्वा के साथ अर्पित करें। इससे हेल्थ से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं।

4. गणेश यंत्र स्थापित करें
करवा चौथ पर गणेश यंत्र की स्थापना अपने घर में करें। इसके प्रभाव से आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

5. जलाभिषेक करें
करवा चौथ के दिन श्रीगणेश का शुद्ध पानी से अभिषेक करने से विशेष लाभ मिलता है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

6. तिल के लड्डू चढ़ाएं
करवा चौथ पर व्रत रखें और श्रीगणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाएं। आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी आज, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
खर मास 2025 में करें ये 5 उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी